दुनियाभर के बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क, लंदन, यूरोप से लेकर मुंबई तक दोनों ही कीमती मेटल्स की प्राइस में गिरावट आई है. ताज्जुब की बात तो ये है कि बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतें अपने पीक पर थी. उसके बाद से तमाम बाजारों में सोना और चांदी काफी सस्ता हुआ है. यही सिलसिला शुक्रवार को भी देखने को मिल रहा है. देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 650 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 2000 रुपए से ज्यादा की कमी आ चुकी है.
जानकारों की मानें तो टैरिफ टेंशन में कमी देखने को मिल रही है. जहां भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर पॉजिटिव माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका और चीन के बीच भी बातचीत का माहौल बन रहा है. इसके अलावा जियो पॉलिटिकल टेंशन में भी कमी आई है. जिसका असर कीमतों में साफ देखा जा रहा है. वहीं सेफ हैवन और फेस्टिव डिमांड की कमी के कारण भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि देश और विदेशी के विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतेंं कितनी हो गई हैं.
सोने की कीमतों में आई गिरावटदेश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सोने की कीमत 641 रुपए की गिरावट के साथ 1,23,463 रुपए पर आ गई थी, जो दिन का लोअर लेवल है. वहीं सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सोना 378 रुपए की गिरावट के साथ 1,23,726 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ कारोबार कर रहा है. वैसे सुबह सोना 1,23,587 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुई थी. वहीं एक दिन पहले सोना 1,24,104 रुपए पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों में भी तबाहीदेश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों में भी बड़ी तबाही देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार चांदी की कीमतों में कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 2,012 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली और कीमत 1,46,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. वैसे आज चांदी 1,46,501 रुपए पर ओपन हुई थी और एक दिन पहले चांदी की कीमत 1,48,512 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैसे चांदी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर 1,400 रुपए की गिरावट के साथ 1,47,112 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
विदेशी बाजार में भी धड़ाम हुए सोने और चांदी के दाम