सूर्य देव की उपासना का महापर्व छठ बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बहुत ही भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. प्रसाद में कई स्वादिष्ट और सात्विक पकवान बनाए जाते हैं. इस पावन पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की उपासना की जाती है. इस दौरान निर्जला व्रत रखा जाता है. उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. लोगों में इस पर्व को लेकर खुशी और उत्साह देखने को मिलता है. सभी तैयार होकर घाट पर जाते हैं और नदी, तालाब या घाट पर जाकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं. महिलाएं सिर पर सूप एक बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल और दीपक लेकर खड़ी होती हैं. यह दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है.
बिहार के गया में सन घाट और कई घाटों पर छठ का पर्व का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है. इसके अलावा भी भारत में छठ के लिए बहुत ही घाट प्रसिद्ध हैं. जहां पर श्रद्धालु इस दौरान पूजा के लिए पहुंचते हैं. आइए जानते हैं देश के ऐसे पांच प्रमुखघाटों के बारे में, जहां छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है.
दिल्ली का यमुना घाटदेश की राजधानी दिल्ली में भी छठ महापर्व को लेकर उत्साह काफी देखने को मिलता है. कालिंदी कुंज और आईटीओ स्थित यमुना घाट के किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्योदय से पहले पूजा के लिए आते हैं और सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. इसके लिए यहां हर साल दिल्ली सरकार की तरफ से बेहतर व्यवस्थाएं की जाती हैं.
यमुना घाट ( Credit : Getty Images )
पश्चिम बंगाल में हुगली नदीकोलकाता में भी छठ पूजा का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहां हुगली नदी के किनारे स्थित बाबू घाट इस दौरान पूजा का प्रमुख केंद्र होता है. इसके अलावा, कोलकाता में रवींद्र सरोवर झील के पास भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचते हैं. घाटों पर छठ के लोक-संगीत गाए जाते हैं.
झारखंडझारखंड में भी लोग छठ पूजा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. यहां जमशेदपुर में सुवर्णरेखा नदी के किनारे स्थित घाट पर व्रती इकट्ठा होकर पूजा करते हैं. प्रकृति के बीच दीपों को लौ और भक्ति के गाने मन को सुकून देते हैं. यह वातावरण को और भी मनमोहक कर देते हैं.
छठ पूजा ( Credit : Getty Images )
महाराष्ट्रमहाराष्ट्र की बात करें तो यहां छठ पूजा के लिए जुहू चौपाटी सबसे प्रसिद्ध घाट है. यहां हर साल हजारों की संख्या में इस खास अवसर पर श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देने के लिए इकट्ठा होते हैं. वर्सोवा बीच, पवई झील, दादर चौपाटी और कुर्ला अक्सा बीच भी यहां छठ के लिए काफी लोकप्रिय हैं. भक्तों की आस्था और समुद्र का अद्भुत दृश्य यहां इस दौरान देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में कैसा होना चाहिए आपका खानपान? एक्सपर्ट से जानें
वाराणसी और प्रयागराजवाराणसी और प्रयागराज के घाटों पर भी छठ का नजारा बहुत मनमोहक होता है. यहां कई प्रसिद्ध गंगा घाट हैं, जहां छठ पूजा की जाती है. गंगा आरती, भक्ति से भरे गीत और पूजा का यह भक्तिमय माहौल मन को सुकून देता है. वाराणसी में अदालत घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट और केदार बहुत प्रसिद्ध हैं. हजारों श्रद्धालु छठ के पर्व पर यहां सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए इकट्ठा होते हैं.
ये भी पढ़ें: छठ पूजा पर जरूर बनाई जाती हैं ये 5 ट्रेडिशनल डिशेज, जानिए रेसिपी