FIH Junior World Cup: भारत दौरे पर नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम, वर्ल्ड कप से नाम लिया वापस
TV9 Bharatvarsh October 25, 2025 03:42 AM

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में चल रहे तनाव का असर लगातार खेलों पर भी पड़ रहा है. क्रिकेट के मैदान हाथ न मिलाने से लेकर ट्रॉफी न देने जैसे टकरावों के बाद हॉकी में भी इसका असर दिख रहा है. भारत में इस साल होने वाले FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 से पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया है. नवंबर-दिसंबर 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम अब भारत दौरे पर नहीं आएगी. ये टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा और पूरे वर्ल्ड कप का आयोजन तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरई में किया जाएगा.

पाकिस्तान बाहर, दूसरी टीम की होगी एंट्री

समचार एजेंसी PTI के मुताबिक, इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को एक बयान जारी कर पाकिस्तान के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का ऐलान किया. FIH की प्रेस रिलीज के मुताबिक, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने उन्हें बताया कि वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे और क्वालिफिकेशन के बावजूद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं.

24 टीम वाले जूनियर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के साथ ही ग्रुप बी में रखा गया था, जहां इन दोनों के अलावा ग्रुप में चिली और स्विट्जरलैंड भी हैं. हालांकि अब पाकिस्तान के नाम वापस लेने से स्थिति बदल गई है. FIH ने बताया है कि पाकिस्तान की जगह दूसरी टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

हॉकी इंडिया को नहीं कोई खबर

हालांकि, हॉकी इंडिया ने इस मामले पर फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया है. पीटीआई की रिपोर्ट में हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह के हवाले से बताया गया है कि FIH की ओर से उन्हें अभी तक पाकिस्तान के टूर्नामेंट से हटने की जानकारी नहीं दी गई है. वहीं भोलानाथ सिंह ने ये खुलासा किया कि डेढ़ महीने पहले उनकी पाकिस्तानी फेडरेशन के अधिकारियों से बात हुई थी और उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का भरोसा दिया था. सिंह ने साफ कहा कि उनकी जिम्मेदारी टूर्नामेंट का आयोजन करने और भारतीय टीम को चैंपियन बनाने की है और उनका ध्यान इस पर ही है.

न्यूट्रल वेन्यू चाहता था पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तानी फेडरेशन PHF के अधिकारियों ने कहा कि वो टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते थे लेकिन इसके लिए वो भारत जाने को तैयार नहीं थे क्योंकि दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. रिपोर्ट में PHF के एक अधिकारी के बयान का जिक्र किया गया है, जिसने कहा कि क्रिकेट की ही तरह वो इस टूर्नामेंट के लिए भी न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मुकाबले खेलने के लिए तैयार थे लेकिन FIH ने इससे इनकार कर दिया.

ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान ने किसी हॉकी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद अगस्त-सितंबर में मेंस हॉकी एशिया कप का आयोजन हुआ था. ये टूर्नामेंट भी भारत में ही आयोजित हुआ था लेकिन दोनों देशों के तनाव के बाद पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. हालांकि तब पाकिस्तान ने ये कहा था कि वो जूनियर वर्ल्ड कप के लिए टीम भेजेगा. मगर अब पाकिस्तानी फेडरेशन ने इस टूर्नामेंट से भी नाम वापस ले लिया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.