मंडी में प्रारंभ हुई भावांतर योजना, अधिकारियों ने मंडियों में उपस्थित रहकर की मॉनिटरिंग
Udaipur Kiran Hindi October 25, 2025 06:42 AM

मंदसौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के मंदशाैर कलेक्टर अदिती गर्ग के निर्देशन में शुक्रवार से जिले की सभी मंडियों एवं उपमंडियों में भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत सोयाबीन खरीदी कार्य का शुभारंभ हुआ. खरीदी के पहले ही दिन किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी उपज मंडियों में बेची और योजना का लाभ उठाया.

कलेक्टर के निदेर्शानुसार सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, सभी एसडीएम, तहसीलदार, एवं नोडल अधिकारी स्वयं मंडियों में उपस्थित रहे और संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मंडियों में खरीदी की पारदर्शिता, किसानों की सुविधा एवं हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया. मंडियों में किसानों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया ने बताया कि किसानों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की. किसानों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया गया. मंडियों में किसानों के लिए पेयजल, छायादार स्थान, बैठने की व्यवस्था तथा तौल कांटा एवं नीलामी प्रक्रिया की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित रहीं. जिले की सभी मंडियों में हेल्प डेस्क प्रारंभ किए जा चुके हैं, जहाँ प्रशिक्षित कर्मचारी किसानों को योजना से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रत्येक मंडी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, ताकि किसी किसान को उपज विक्रय के दौरान कोई समस्या न हो.

खरीदी के पहले दिन दोपहर तक जिले में उत्साह के साथ किसानों ने अपनी उपज का विक्रय किया. जिसमें मंदसौर मंडी में 11 किसान, दलौदा मंडी में 20 किसान, पिपलिया मंडी में 3 किसान, मल्हारगढ़ मंडी में 3 किसान, सीतामऊ मंडी में 10 किसान, सुवासरा मंडी में 5 किसान, शामगढ़ मंडी में 58 किसान, गरोठ मंडी में 3 किसान ने सोयाबीन को विक्रय किया.

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मंडियों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि किसान सहजता से अपनी उपज का विक्रय कर सकें और उन्हें योजना का पूरा लाभ समय पर प्राप्त हो.

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.