इन दिनों अमेजन प्राइम का टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ सुर्खियों में है। इसमें आने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटी सबका ध्यान खींच रहे हैं। फिलहाल इसके गुरुवार (23 अक्टूबर) को टेलीकास्ट हुए एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इसमें होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना ने गेस्ट करण जौहर और जान्हवी कपूर के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की। शुरुआत में बातचीत हल्की-फुल्की और मजेदार थी, लेकिन बाद में ये चर्चा विवाद का कारण बन गई। वजह बनी ‘इंफिडेलिटी’ यानी बेवफाई पर हुई बहस।
एपिसोड के ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट में ट्विंकल ने पूछा कि शादी के लिए प्यार जरूरी है या कम्पैटिबिलिटी? जान्हवी और ट्विंकल ने प्यार को अहम बताया, जबकि काजोल ने कहा कि रिश्ते सिर्फ प्यार से नहीं चलते, बल्कि समझ और मेलजोल भी जरूरी है। इसी दौरान ट्विंकल ने इमोशनल और फिजिकल इंफिडेलिटी की बात उठाई, जिससे बातचीत का माहौल बदल गया। सवाल आया कि इमोशनल धोखा बड़ा होता है या फिजिकल? तब जान्हवी ने साफ कहा कि दोनों गलत हैं और फिजिकल चीटिंग कभी माफ नहीं की जा सकती। ट्विंकल ने इस पर हंसते हुए कहा, “रात गई बात गई।”
काजोल ने भी उनकी बात पर सहमति जताई और थोड़े हल्के अंदाज में इसे इतना गंभीर न मानने की बात कही। लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और वे ट्विंकल व काजोल पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें ट्रॉल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “ये दोनों अपने पतियों की हरकतों को सामान्य बता रही हैं।” दूसरे ने लिखा, “लगता है इन्हें इतने धोखे मिले हैं कि अब इन्हें ये सब आम बात लगती है।” तीसरे ने कहा, “कितना दुखद है कि इन्होंने खुद को यकीन दिला लिया कि फिजिकल इंफिडेलिटी कोई बड़ी बात नहीं।”
चौथे ने कमेंट किया, “जान्हवी की सोच बिल्कुल सही है। उम्मीद है वो आगे भी अपने रिश्ते में यही मजबूती बनाए रखें।” पांचवें ने लिखा, “बहुत दुख की बात है कि उनके साथ इतना धोखा हुआ है कि उन्होंने इसे अपनी ‘खुशहाल शादी’ का हिस्सा मान लिया है।” छठे ने लिखा, “जान्हवी के लिए सम्मान। धोखा तो धोखा ही होता है। यकीन नहीं हो रहा कि वह इन 50 की उम्र के लोगों से कहीं ज्यादा समझदारी से काम ले रही हैं।”
इब्राहिम ने हाल ही की थी ‘नादानियां’ की बुराई, फिल्म के को प्रोड्यूसर थे करण जौहर
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने इस साल फिल्म ‘नादानियां’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इब्राहिम को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही उम्मीदें टूट गईं। किसी को इब्राहिम की एक्टिंग पसंद नहीं आई। हाल ही इब्राहिम ने ‘नादानियां’ को लेकर ऐसा बयान दिया जिसने फिल्म के निर्माता करण जौहर को नाराज कर दिया। इब्राहिम ने कहा था कि मैं रिकॉर्ड पर जाकर कहना चाहता हूं कि ‘नादानियां’ एक बहुत खराब फिल्म थी।
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण को यह बात नागवार गुजरी। एक करीबी सूत्र के मुताबिक करण के लिए ये पहली बार नहीं है जब किसी ने उनके एहसान को भुला दिया हो। उन्होंने कई लोगों को लॉन्च किया और बाद में वही लोग उनके खिलाफ बोलने लगे। इब्राहिम को लॉन्च करने का वादा करण ने सैफ और अमृता से किया था और उन्होंने वो निभाया भी, लेकिन इस बयान ने उन्हें आहत किया है।
हालांकि करण ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि वे इब्राहिम के इस व्यवहार से काफी निराश हैं। करण पर वैसे भी हमेशा इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहता है। हालांकि इन सबकी परवाह किए बगैर करण लगातार सेलेब किड्स को लॉन्च करते रहते हैं।