Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर को सिडनी में मिली बुरी खबर, चोट के कारण इतने दिन रहेंगे क्रिकेट से दूर
TV9 Bharatvarsh October 26, 2025 08:42 AM

सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज तो पहले ही ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में हो गई थी लेकिन टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से खुद को बचाया. जहां इस जीत ने भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म में वापसी की खुशी दी तो वहीं टीम के ही स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा. इस मैच में फील्डिंग के दौरान कैच लपकने की कोशिश में बुरी तरह चोटिल हुए अय्यर अब अगले कुछ हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं.

कैच लेते हुए पसलियों में लगी चोट

वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग कर रही थी. तभी 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच उछला. बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ लगाई और फिर डाइव करते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया. मगर जैसे ही गेंद पकड़ने के बाद वो मैदान पर गिरे, वो दर्द से परेशान नजर आए. अय्यर अपनी पेट और छाती के हिस्से को दबाकर दर्द से चीखते दिखे, जिसके बाद मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर लेकर गई.

BCCI ने मैच के दौरान अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि चोट की जांच के लिए अय्यर को अस्पताल ले जाया गया था. उनकी रिपोर्ट में क्या सामने आया, इसकी जानकारी तो फिलहाल बोर्ड ने नहीं दी है लेकिन समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अय्यर के बाईं ओर की पसलियों (रिब केज) में चोट लगी है, जिसके चलते वो अगले कुछ दिनों तक मैदान से बाहर रहेंगे. रिपोर्ट में BCCI से जु़ड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शुरुआती जांच में यही लग रहा है कि अय्यर की पसलियों में झटका पड़ा है.

कब तक बाहर रहेंगे अय्यर?

जानकारी के मुताबिक, भारत लौटने पर अय्यर आगे की जांच के लिए बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल तो यही लग रहा है कि अय्यर कम से कम 3 हफ्तों तक क्रिकेट एक्शन से पूरी तरह दूर रहेंगे. इसके चलते उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने पर संदेह बन गया है. ये सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी. BCCI सूत्र ने बताया है कि अगर अय्यर की पसलियों में ‘हेयरलाइन फ्रेक्चर’ पाया गया तो उनकी वापसी में और भी लंबा वक्त लग सकता है. फिलहाल तो यही है कि साउथ अफ्रीका वाली सीरीज में खेलना तय नहीं है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.