मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में दीपावली मिलन समारोह में नागरिकों को दी शुभकामनाएं
Udaipur Kiran Hindi October 26, 2025 11:42 AM

इंदौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने Saturday की रात इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भोपाल से वर्चुअली जुड़कर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. यह समारोह स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित किया गया.

Chief Minister डॉ यादव ने कहा कि दीपावली का पर्व Indian संस्कृति का प्रतीक पर्व है, जो प्रकाश, सद्भावना, और समृद्धि का संदेश देता है. उन्होंने नव वर्ष की भी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की नया वर्ष सभी के लिए मंगलदायी रहे. दीपावली केवल दीप प्रज्वलन का त्यौहार नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय का उत्सव है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस पावन अवसर पर समाज में भाईचारा, सहयोग और सेवा की भावना को आगे बढ़ाएं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण और विकास के प्रति समर्पित है. उन्होंने बताया की लाडली बहना योजना के तहत बहनों को अब 1500 रुपए दिए जाएंगे और आने वाले समय में इस राशि में और वृद्धि की जाएगी. उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को भी प्रोत्साहित करने की अपील की.

दीपावली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में बहनें व महिलाएं शामिल हुई. कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा स्थानीय विधायक कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और सुदर्शन गुप्ता, सुमित मिश्रा, सत्यनारायण सत्तन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.