दिल्ली दिवस पर जारी होगा राजधानी का ऑफिसियल LOGO, CM रेखा ने किया ऐलान
TV9 Bharatvarsh October 26, 2025 01:42 PM

दिल्ली राज्य (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली) का अपना आधिकारिक लोगो (Logo) 1 नवंबर, दिल्ली दिवस (स्थापना दिवस) को जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि पहली बार बनाया जा रहा दिल्ली सरकार का यह ‘लोगो’ राजधानी की विशिष्ट पहचान को एक नए प्रतीक के रूप में स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि यह ‘लोगो’ दिल्ली के आधुनिक, पारदर्शी और जनकल्याणकारी शासन को दर्शाएगा. इस ‘लोगो’ में दिल्ली की संस्कृति और विकास का सामंजस्य भी पारिभाषित होगा.

दिल्ली के आधिकारिक ‘लोगो’ का चयन करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक विशिष्ट समिति का गठन किया था. शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इस समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में PWD व जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, पर्यावरण व उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, मुख्य सचिव राजीव वर्मा, विशेषज्ञ समिति के सदस्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

दिल्ली का आधिकारिक ‘लोगो’ फाइनल

बैठक में उन लोगों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसे समिति ने फाइनल किया था. समिति ने जिन ‘लोगो’ को फाइनल किया था, उनमें दिल्ली की विशिष्ट पहचान, गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, विकास और जनता की आकांक्षाओं को दर्शाया गया था. लंबे मंथन के बाद चुनिंदा ‘लोगो’ का चयन कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार जल्द ही एक और बैठक में दिल्ली का आधिकारिक ‘लोगो’ फाइनल कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस ‘लोगो’ को एक नवंबर, दिल्ली दिवस (स्थापना दिवस) पर जारी किया जाएगा, जिसके बाद वह देश की राजधानी दिल्ली की स्थायी पहचान बन जाएगा.

‘लोगो’ डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभी तक दिल्ली का कोई आधिकारिक ‘लोगो’ ही नहीं है. देश के अधिकतर राज्यों का अपना ‘लोगो’ है, जो उस राज्य की पहचान है. हमारी सरकार ने आते ही ‘लोगो’ के चयन को लेकर कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि ‘लोगो’ के डिजाइन और उसके चयन को लेकर माईजीओवीडॉटइन (mygov.in) पोर्टल पर ‘लोगो’ डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस पोर्टल पर पूरे देश से 1800 से अधिक प्रविष्टियां/डिजाइन प्राप्त हुए. प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन करने और उनमें से चयन/शॉर्टलिस्टिंग के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित का गठन किया गया था, जिसने सभी ‘लोगो’ डिज़ाइन प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया और उनमें से कुछ का चयन किया.

दिल्ली की विशिष्ट पहचान बनेगा ‘लोगो’

सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि ‘लोगो’ को लेकर उनकी सरकार उत्साहित है. मेरी सरकार का सौभाग्य है कि उसे ‘लोगो’ के चयन का अवसर मिला. सीएम ने कहा कि यह ‘लोगो’ दिल्ली की विशिष्ट पहचान को एक नए प्रतीक के रूप में स्थापित करेगा. सरकार का उद्देश्य है कि यह ‘लोगो’ दिल्ली के आधुनिक, पारदर्शी और जन-कल्याणकारी शासन को दर्शाए. इस पहल का उद्देश्य दिल्ली को एक सशक्त ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों, तकनीकी प्रगति और नागरिक भागीदारी का संदेश दे. सीएम का यह भी कहना है कि यह ‘लोगो’ राजधानी की जीवंतता, एकता और प्रगति की भावना को भी दर्शाएगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.