बिहार चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी पर सियासत तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और विधान परिषद के सदस्य मोहम्मद कारी सोहैब के वक्फ बिल को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है.
दरअसल एमएलसी मोहम्मद कारी सोहैब ने शनिवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वक्फ समेत सभी विधेयक फाड़ दिए जाएंगे. उन्होंने यह टिप्पणी परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी उम्मीदवार और वर्तमान विधायक संजीव कुमार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की.
इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपीलमोहम्मद कारी सोहैब ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों को इंडिया गठबंधन को वोट देना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद में वक्फ विधेयक का समर्थन करने वालों को सबक सिखाया जाएगा. एनडीए के सभी सहयोगियों ने विधेयक का समर्थन किया था. अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वक्फ विधेयक सहित सभी विधेयक फाड़ दिए जाएंगे.
बीजेपी ने किया पलटवारउन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार प्रेम, एकता और भाईचारे के लिए खड़ी होगी. केवल इंडिया गठबंधन को ही वोट दें. वहीं आरजेडी नेता की टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार कर दिया.
जमीन लूटने की मंशा साफबीजेपी के राष्ट्रीय आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, आरजेडी के मंच से एक घोषणा – अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो वे वक्फ कानून खत्म कर देंगे. कानून तो रहेगा, लेकिन ज़मीन लूटने की मंशा साफ है. यही तो आरजेडी का जंगलराज है. हालांकि मोहम्मद कारी सोहैब की टिप्पणी पर आरजेडी के किसी वरिष्ठ नेता की तरफ टिप्पणी नहीं आई है.