गिलहरी ने किया गजब का नाटक, ऐसे खुद को बना लिया पीड़ित; देखें मजेदार VIDEO
TV9 Bharatvarsh October 26, 2025 05:42 PM

नाटक करना सिर्फ इंसानों को ही नहीं आता है बल्कि तरह-तरह के जीव-जंतु भी जरूरत पड़ने पर ऐसा नाटक करते हैं कि देखकर ही हैरानी होती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गिलहरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अपने नाटक से सबको हैरान कर दिया है. आमतौर पर गिलहरियां पेड़ों पर भागते, छलांग लगाते या कुछ खाते-पीते ही दिखती हैं, लेकिन इस वीडियो में गिलहरी ऐसा ड्रामा करते नजर आती है कि लोग कहने लगे ‘इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए’.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये बड़ी सी गिलहरी घर में कैसे मजे से खेल रही है, तभी वहीं पर रखा एक झाड़ू अचानक गिर जाता है. अब गिलहरी घबरा जाती है, उसे समझ नहीं आता कि क्या करे. पहले तो वो सोचती है कि वहां से जल्दी से भाग ले, लेकिन फिर उसके दिमाग में एक खुराफात आती है और वो खुद को ही पीड़ित साबित करने की सोचने लगती है. फिर गिलहरी झाड़ू की डंडी उठाती है और उसके नीचे आराम से सोने का नाटक करती है जैसे वो झाड़ू उसी के ऊपर गिरा हो और उसे उससे बहुत चोट लगी हो. इतना ही नहीं, वह झाड़ू की डंडी को खींच कर गर्दन के पास ले आती है और बेहोश होने का नाटक करने लगती है.

गजब की नाटकबाज है ये गिलहरी

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘गिलहरी ने झाड़ू को गिरा दिया और फिर खुद को पीड़ित बताने लगी’. महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 67 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने इस गिलहरी को ‘प्रकृति की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस’ बताया तो किसी ने कहा कि ‘गिलहरी को ऑस्कर दो, इसे दर्द भी फील हो रहा है और कैमरा भी पता है कहां है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘वो गिलहरी बहुत चालाक है. झाड़ू गिराकर फिर मासूम बनना, वाकई एक हास्य प्रतिभा है. कुदरत का छोटा सा चालबाज काम कर रहा है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये गिलहरी तो एकदम ड्रामा क्वीन निकली’.

यहां देखें वीडियो

Squirrel knocks broom down then pretends to be a victim pic.twitter.com/4IQUzDbxjw

— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.