Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। 25 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (121*) और विराट कोहली (74*) की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर 9 विकेट से जीत हासिल की।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले नियुक्त किए गए युवा कप्तान शुभमन गिल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। साथ ही इस वनडे सीरीज में कप्तान गिल ने एक अनचाहे रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिले 237 रनों के टारेगट का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 69 रन जोड़े, और टीम को मजबूत शुरुआत दी। गिल 24 रन बनाकर अच्छे नजर आ रहे थे कि उन्हें जोश हेजलवुड ने 11वें ओवर में एक कमाल की गेंद पर कैच आउट करा दिया। इसके साथ ही कप्तान गिल ने अपने नाम एक अनचाहे रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया, और धोनी-गांगुली से इस मामले में पीछे हो गए।
इस अनचाहे रिकाॅर्ड को नाम किया गिल नेबता दें कि इस सीरीज में बतौर कप्तान गिल ने 10, 9 और 24 रनों की पारियां खेली। इसके साथ ही उनका औसत बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में 14.33 का रहा, जो अब तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले भारतीय वनडे कप्तानों में सबसे कम है।
साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करते हुए कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे सीरीज में 18.60 की औसत से रन बनाए थे, तो एमएस धोनी ने साल 2016 में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में 17.20 की औसत से रन बनाए थे। लेकिन अब कप्तान गिल बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे सीरीज में सबसे कम औसत से रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
29 अक्टूबर से शुरू होगी पांच मैचों की टी20आई सीरीजखैर, अब वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद, भारतीय टीम 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेलने वाली है। टी20 सीरीज का पहला मैच मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। इस सीरीज में उपकप्तान गिल, वनडे सीरीज के प्रदर्शन को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।