छात्रों सहित विद्यालय स्टाफ को दिया आपदा का प्रशिक्षण
Udaipur Kiran Hindi October 27, 2025 02:42 AM

नई टिहरी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . स्कूल सेफ्टी अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रतापनगर ब्लाक के दूरस्थ मुखेम रमोली के जीआईसी तोलीसेन एक दिवसीय आपदा प्रशिक्षण छात्रों व स्टाफ को दिया. आपदाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया.

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर इन दिनों आपदा प्रबंधन विभाग प्रतापनगर के विद्यालयों में निरंतर आपदा प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत दूरस्थ क्षेत्र में स्थिति जीआईसी तोलीसेन में आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने छात्रों व यहां के स्टाफ का आपदा का प्रशिक्षण देते हुए आपदा से निपटने के जहां गुर सिखाये, वहीं आपदा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया.

प्रशिक्षण के दौराना आपदाओं को न्यूनी करने की विधियां सिखाई गई. जिसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के तहत विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं के विषय में जानकारी देते हुए आपदा के प्रकार, आपदा के पहले, आपदा के दौरान और पश्चात की कार्यवाही के बारे में बताया.

जिसमें आपदा से पूर्व तैयारी, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के बारे में अहम जानकारियां दी गई. बेसिक उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्थिति के समय क्या करें, स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आग से बचने के तरीके और बाढ़ से बचाव के तरीकों को लेकर वृहत जानकारी दी गई, साथ ही जनपद व राज्य आपातकाल आपातकालीन के टोल फ्री नंबरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों की भी जानकारी दी.

इस अवसर पर 105 छात्र-छात्राओं सहित विद्यालयकर्मी उपस्थित रहे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सोवेंद्र ने भी सभी छात्र-छात्राओ और उपस्थित कार्मिकों को संबोधित कर कहा कि आपदा से निटपने को सीखे गये गुरों का समय आने पर भरपूर प्रयोग करें. आपदा के दौरान संयत व धैर्य से काम लें.

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.