कुआलालंपुर में आज से दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन, ट्रंप मलेशिया पहुंचे, भारत से डॉ. जयशंकर ले रहे हैं हिस्सा
Udaipur Kiran Hindi October 27, 2025 08:42 AM

कुआलालंपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आज से दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर इसमें हिस्सा ले रहे हैं.अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया पहुंच गए हैं.

कुआलालंपुर में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन की थीम है- `इनक्लूसिविटी एंड सस्टनेबिलिटी’. आसियान दक्षिण-पूर्व एशिया के दस देशों का मंच है, जहां व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा और संस्कृति जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बातचीत कर स्पष्ट किया कि वे 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगे, बल्कि वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगे.उन्होंने एक्स पोस्ट कर इसकी जानकारी खुद साझा की.

इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका के President ट्रंप भी हिस्सा ले रहे हैं जो मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ द्विपक्षीय बैठक कर थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद पर शांति समझौते को अंतिम रूप देंगे. साल 2017 के बाद ट्रंप पहली बार आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.

—————

(Udaipur Kiran) पाश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.