Vastu Tips: अगर घर की छत पर रखीं ये चीजें तो हो जाएंगे कंगाल! अभी हटा दें
TV9 Bharatvarsh October 27, 2025 08:42 AM

Vastu Tips For Home: हर व्यक्ति चाहता है कि उसको जीवन में तरक्की मिले. हर व्यक्ति के मन में अमीर बनने की ख्वाहिश होती है. व्यक्ति इसके लिए मेहनत भी करता है, लेकिन कुछ व्यक्ति धनवान हो जाते हैं, जबकि कुछ का गरीबी पीछा ही नहीं छोड़ती. वास्तु शास्त्र व्यक्ति के जीवन में अहम होता है. इसमें बताया गया है कि घर की छत या प्रमुख द्वार पर रखीं कुछ चीजें इसके लिए जिम्मेदार हो सकती हैं.

माना जाता है कि जिस घर की छत या प्रमुख द्वार पर ये चीजें होती हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं रहता. घर में नकारात्मकता और दरिद्रता फैली रहती है. आइए जानते हैं ये कौन सी चीजें हैं?

जंग लगा सामान

बंद पड़े इलेक्ट्रोनिक सामान, लोहा इत्यादि चीजों का ढेर लगाकर घर की छत या मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को छत या मुख्य द्वार पर रखना बहुत ही अशुभ होता है. वास्तु के अनुसार, जंग लगे सामान धीरे-धीरे घर में गरीबी और समस्याएं आकर्षित होती हैं. कहा जाता है कि ऐसी चीजों से शनि देव नाराज होते हैं. ऐसी चीजें माता लक्ष्मी की कृपा रोकती हैं. व्यक्ति की आर्थिक स्थिरता को कमजोर करती हैं.

टूटा-फूटा सामान

घर की छत या प्रमुख द्वार पर पुराना या बेकार पड़ा सामान नहीं रखना चाहिए. अगर घर की छत या प्रमुख द्वार पर पुराना या बेकार पड़ा सामान रखा है, तो उसे तुरंत हटा दें. पुराना या बेकार पड़ा सामान घर की सुख-समृद्धि को प्रभावित करता है. ऐसे घर में कभी देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता. सकारात्मक ऊर्जा रुक जाती है.

इन चीजों की वजह से मानसिक तनाव और अशांति होती है. घर की छत या दरवाजे पर टूटे हुए गमले, रैक, जूते-चप्पल या कोई भी ऐसा सामान न रखें.

ये भी पढ़ें:Chhath Puja Day 2: छठ पूजा में खरना आज, भूलकर भी न करें ये गलतियां, जान लें पूजा विधि

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र की मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.