दिवाली के 6 दिन बाद छठ का महापर्व मनाया जाता है, जो भारत के सबसे बड़े और पवित्र त्योहारों में से एक है. इस बार 27 अक्टूबर छठ पूजा की जाएगी. बिहार से लेकर देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व का बड़ी श्रृद्धा के साथ मनाया जाता है. ये दिन सूर्य देव और छठी मईया को समर्पित है. छठ पर भक्त चार दिन तक व्रत रखते हैं. घाटों पर अर्घ्य देते हैं और छठ के गीत गाते हैं. इस खास पर्व पर एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजना भी परंपरा है और खुशी मनाने एक अनोखा तरीका भी.
आज कल वैसे भी लोग सोशल मीडिया पर त्योहारों की शुभकानाएं भेजकर एक दूसरे के साथ खुशियां शेयर करते हैं. अगर आप भी छठ महापर्व के पर अपने परिवार, दोस्तों और परिजनों को इस खास दिन की बधाई देना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको हिंदी के 20 प्लस विशेस, कोट्स और शायरी बता रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सअप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन और मैसेज पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: भारत के ये 5 घाट छठ पूजा के लिए हैं सबसे प्रसिद्ध, जहां दिखती है आस्था की झलक
सूर्य की किरणें जगमगाएं,
छठी मइया घर में खुशियां लाएं
हर मनोकामना हो पूरी तुम्हारी,
छठ पूजा की शुभकामनाएं प्यारी !!
छठ का पावन त्यौहार आया है
भक्ति का सागर लाया है
सूर्य देव को अर्घ्य देकर,
हर मन में उजाला छाया है
नदी किनारे गूंजे गीत,
भक्तों का उमड़ा है मीत
छठ मइया सबकी सुनती हैं
भक्तों के हर दिल की प्रीत
जल में दीप जलाओ, मन में श्रद्धा लाओ
सूर्य देव को अर्घ्य देकर, जीवन में उजाला पाओ
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ मइया का आशीर्वाद सदा रहे
जीवन में खुशियां ही खुशियां बहें
हर दुख दर्द मिट जाएं
सूर्य देव की कृपा सदा बनी रहे
अर्घ्य का जल जब उठे हाथों में
भक्ति उमड़े हर सांसों में
छठ मइया सबकी मनोकामना पूरी करें
बस यही दुआ है हमारे शब्दों में

गुड़-ठेकुआ की महक आई
सूरज की किरणें मुस्कुराईं
छठी मइया का आशीर्वाद पाए
छठ पर्व की शुभकामनाएं !!
सूर्य की पूजा, जल की आराधना
छठ पर्व है प्रकृति का अभिनंदन
मन में विश्वास, दिल में भक्ति
मिले आपको सुख और समृद्धि बंधन!!
जब-जब डूबते सूरज को अर्घ्य चढ़े
हर दिल में नई उम्मीदें जगे
छठी मइया दें आशीर्वाद अनंत
सदा रहे जीवन में सुख और संत
भक्ति में लीन हर नारियां
घाट पर गूंजे जयकारियां
छठ पर्व की शुभकामनाएं !!
सूर्य देव की पूजा से उजाले फैलें
मन के अंधकार सारे पिघलें
छठ पूजा का ये पावन पर्व
आपके जीवन में खुशियां मचले

भोर की बेला में जब गीत गूंजे
सूर्य की किरणें जब धरती चूमे
हर आंगन में मंगल गान बजे
छठ पूजा का पावन दिन पूजे
सूर्य की रोशनी में हो जीवन उज्जवल
हर दिन हो आपका शुभ और सफल
छठ मइया की कृपा बनी रहे सदा
आपका परिवार रहे खुशियों से भरा
सच्चे मन से जो छठ मइया को पुकारे
उनकी झोली भर जाए प्यार से
हर मनोकामना हो पूर्ण उनकी
मइया का आशीर्वाद बरसे धार से!!
छठ पर्व का पावन दिन आया
भक्ति का दीप हर दिल में जलाया
सूर्य देव और छठी मइया को प्रणाम
छठ पर्व की शुभकामनाएं !!

सूरज की आरती करें सब मिलकर
भक्ति का दीप जलाएं दिल में रहकर
छठ मइया सबका कल्याण करें
हर घर में खुशियों की बारिश बरसे
छठ पूजा की ये सुहानी घड़ी
भक्ति से महके हर गली
सूर्य देव का आशीर्वाद मिले
हर मन में नई उमंग खिले
अर्घ्य का दीप जले घाट किनारे
भक्त करें मइया के चरणों में नमन सारे
छठ का ये पर्व लाए खुशियों की सौगात
हर जीवन में चमके नई बात
सूर्य देव की रोशनी सदा चमकती रहे
हर परिवार में सुख-शांति बसती रहे
छठी मइया के आशीर्वाद से
हर इच्छा आपकी पूर्ण होती रहे
छठ का पर्व है पवित्रता का प्रतीक
भक्ति और प्रेम का अनोखा संगीत
सूर्य देव के आशीष से मिले सफलता अपार
छठ पूजा की शुभकामनाएं!!
छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन मनाया जाने वाला पर्व है. इस दिन छठ पूजा में छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है. कहा जाता है कि छठी मईया को सूर्यदेवी की बहन है और जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो छठी मईया 6 महीने तक बच्चे के पास रहती हैं. छठी मईया से अपनी मनोकामना पूरी करवाने के लिए भक्त 4 दिन का व्रत रखते हैं. मान्यता है कि इन्हें पूजने से घर में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य ठीक रहता है. 2 दिन तक चलने वाला ये पर्व बिहार, झारखंड और उत्तर भारत में बड़ी श्रृद्धा के साथ मनाया जाता है. इस बार 25 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो रही है.
ये भी पढ़ें:Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर जरूर बनाई जाती हैं ये 5 ट्रेडिशनल डिशेज, जानिए रेसिपी