हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . छठ पूजा के मद्देनज़र निगम ने नगर क्षेत्र के सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया है. sunday को उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी और सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने नगर क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन किया.
नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार के निर्देश पर प्रत्येक क्षेत्र के लिए मुख्य सफाई निरीक्षकों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, ताकि घाटों की सफाई व्यवस्था समुचित रूप से संचालित हो सके.
रोड़ीबेलवाला क्षेत्र के घाटों के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह को, मायापुर क्षेत्र में मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा को, कनखल क्षेत्र के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत को,भूपतवाला क्षेत्र की नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज कुमार को दी गई है. वहीं ज्वालापुर क्षेत्र के घाटों की सफाई व्यवस्था मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार के अधीन रहेगी.
निगम की ओर से यह निर्देश दिए गए है कि सभी घाटों पर कम्पोस्टेबल गारबेज बैग का प्रयोग किया जाए, अपशिष्ट का पृथक्करण सुनिश्चित किया जाए और वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित रखा जाए.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला