(संशोधित) घाटाल कॉलेज में सिटिजन जर्नलिज्म और संस्कृत कंटेंट राइटिंग प्रशिक्षण का समापन
Udaipur Kiran Hindi October 27, 2025 02:42 PM

कोलकाता, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . West Bengal में घाटाल रवींद्र शतवार्षिकी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की ओर से हिंदुस्थान समाचार और संस्कृत भारती दक्षिण बंग की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “सिटिजन जर्नलिज्म एवं संस्कृत कंटेंट राइटिंग इंटर्नशिप–2025” का समापन समारोह Saturday को संपन्न हुआ.

इस अवसर पर दूरदर्शन के सलाहकार संपादक प्रसनजीत बक्सी, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, संस्कृत भारती दक्षिण बंग के अध्यक्ष व कोलकाता संस्कृत कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. तन्मय भट्टाचार्य और कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मंटू कुमार दास उपस्थित थे. कोर्स कोऑर्डिनेटर की भूमिका प्रोफेसर प्रणब कुमार बर ने निभाई है.

अगस्त से अक्टूबर तक चले इस तीन माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ने छात्रों को आधुनिक भाषा ज्ञान, नागरिक पत्रकारिता के सिद्धांत, नीतियों और व्यावहारिक कौशल की जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने न केवल शुद्ध उच्चारण और मौखिक संवाद में दक्षता हासिल की, बल्कि समाचार संकलन, संपादन, डिजिटल कंटेंट निर्माण, वीडियो, फोटोग्राफी, तथ्य जांच और सोशल मीडिया प्रस्तुति के क्षेत्र में भी व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों को ‘नारद सम्मान’ प्रदान किया गया.

कॉलेज प्रशासन के अनुसार यह सम्मान संस्कृत भाषा और नागरिक पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की मान्यता के रूप में दिया गया. इस अवसर पर संस्कृत भारती दक्षिण बंग के अध्यक्ष ने ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक, जो भारत की प्राचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी परंपरा पर आधारित है, कॉलेज के प्रिंसिपल को भेंट की.

यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति (एनईपी–2020) और करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क फॉर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स (सीसीएफयूपी) के अनुरूप संचालित किया गया. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को भाषाई रूप से दक्ष बनाना, तकनीकी ज्ञान से सशक्त करना और सच्चाई एवं वस्तुनिष्ठता पर आधारित दृष्टिकोण विकसित करना था. ———————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.