नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने यूपी, पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर SIR का दूसरा चरण शुरू करने के विषय में जानकारी दी। जिन राज्यों में SIR अभियान शुरू किया जाएगा उनमें अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुड्डचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि जिन राज्यों में SIR प्रक्रिया होनी है, वहां आज रात 12 बजे से मतदाता सूची फ्रीज कर दी जाएगी।

SIR के दूसरे चरण के लिए बीएलओ और एईआरओ की ट्रेनिंग प्रक्रिया कल यानी मंगलवार 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। 3 नवंबर 2025 प्रिंटिग और ट्रेनिंग क की प्रक्रिया चलेगी। चुनाव विभाग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति जल्द से जल्द करने की अपील की है। इससे बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाएंगे। इसके बाद 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट पेश किया जाएगा। जबकि 7 फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

चुनाव आयोग का कहना है कि मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए SIR प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जा सकें। चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची में 18 उम्र से अधिक के सभी नए वोटरों का नाम जोड़ा जाएगा तथा ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है या ऐसे वोटर्स जो दो जगहों के मतदाता हैं उनका नाम लिस्ट से हटाया जाएगा। हर बीएलओ के द्वारा कम से कम तीन बार प्रत्येक घर में जाकर जानकारी जुटाई जाएगी। जो मतदाता अपने क्षेत्र से बाहर हैं, उनको ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा भी मिलेगी।
The post SIR Second Phase : यूपी, पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्यों में होगा SIR, कल से शुरू होगी प्रक्रिया, जानिए पूरा शेड्यूल appeared first on News Room Post.