Chhath Puja: पूरे देश में छठ पूजा पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखा और सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. इस दौरान अंडर-19 टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की मां ने व्रत रखते हुए पूरे आस्था के साथ छठ पूजा की. इस दौरान उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने बेटे और बिहार टीम की सफलता की प्रार्थना की. इसका वीडियो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. इसमें बिहार टीम के उप कप्तान वैभव सूर्यवंशी की मां छठ माता की पूजा करती हुईं दिख रही हैं. इस दौरान उनके साथ वैभव के पिता और कुछ महिलाएं मौजूद हैं. इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने पोस्ट पर लिखा है, “बिहार रणजी टीम के उप कप्तान वैभव सूर्यवंशी की मां ने इस साल छठ पूजा पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई. उन्होंने सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने बेटे की सफलता और बिहार क्रिकेट टीम के निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की”.
वैभव इस समय रणजी ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ मैच खेलने में बिजी हैं, इसलिए वे इस पूजा में शामिल नहीं हो सके. इस पोस्ट में आगे लिखा है कि BCA परिवार इस पर्व को आस्था, ऊर्जा और प्रेरणा का प्रतीक मानता है. अध्यक्ष हर्षवर्धन और अधिकारियों ने वैभव और उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनकी भक्ति बिहार क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित करती रहेगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बिहार की टीम इस समय रणजी ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ मैच खेल रही है. इस मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 387 रन बनाकर खेल रही है. तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था.
रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 165 रन से हरा दिया था. हालांकि इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी कुछ खास नहीं कर पाए थे और केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए थे.