ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बुरा सपना है यह धाकड़ खिलाड़ी, नाम पर दर्ज है 3 मैच/199 रन का रिकॉर्ड
Krati Kashyap October 28, 2025 08:27 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चाहे वनडे मैच हो या टी20 हमेशा से ही एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है दोनों टीम आपस में ऐसे भिड़ती हैं, मानों कोई निजी बदला निकाल रही हों दोनों के बीच अभी तक खेले गए टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर रही है  वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया  दौरे पर गई टीम इण्डिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर कंगारुओं का धागा खोल दिया था इस सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए थे अपनी विनाशकारी पारी के बदौलत उसे प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था आइए जानते हैं सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी के द्वारा किए गए प्रदर्शन के बारे में

विराट कोहली

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इण्डिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली हैं विराट ने वर्ष 2016 में  हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान अपने बल्ले से 3 पचासे लगाए थे कोहली ने बैक टू बैक इस सीरीज में 3 अर्धशतक लगाए थे  इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 90 रनों का रहा था  वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ऐसी पिटाई कर रहे थे मानो गली क्रिकेट खेल रहे हों विराट की वो पारियां आज भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हैं ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की पिच पर ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं

कोहली के 3 पचासे

26 जनवरी 2016 को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने 90 रनों की पारी खेली अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए  दूसरे मुकाबले में विराट ने  33 गेंदों में  7 चौके और 1 छक्के की सहायता से 59 रनों की पारी खेली  वहीं, अंतिम टी20 मुकाबले में विराट ने 36 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली  अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के लगाए थे इस तरह से विराट ने इस सीरीज के दौरान लगातार 3 पचासे जड़कर रिकॉर्ड कायम कर दिया

Ro-ko के बगैर टीम इंडिया
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी ने वर्ष 2024 में हिंदुस्तान के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20I से संन्यास का घोषणा कर दिया था  ऐसे में यह पहला मौका होगा जब रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया- ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेलने उतरेगी सूर्यकुमार की प्रतिनिधित्व वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है सभी की निगाहें अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर होंगी दोनों ही ने एशिया कप में अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए थे खासकर अभिषेक शर्मा ने ऐसे में देखना दिलचस्प होगा इनका कल से शुरु होने वाली सीरीज में क्या प्रदर्शन रहता है

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.