बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के चुनावी रणनीति को गति देते हुए सीएम नीतीश कुमार कल नालंदा जिले में एकदिवसीय चुनावी मैराथन के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान वे एक ही दिन में जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

नालंदा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी और बिहार गवर्नमेंट के निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 29 तारीख को मुख्यमंत्र जिले की सभी 7 सीटों पर जनसभा करेंगे.
नीतीश की पहली जनसभा राजगीर विधानसभा में, दूसरी अस्थावां विधानसभा के बिंद में, तीसरी रहुई में, चौथी नूरसराय के दहपर मैदान में, पांचवीं परवलपुर में, छठी एकंगरसराय में और सातवीं सभा चंडी में होगी.
श्रवण कुमार बोले- ये नीतीश की धरती है
श्रवण कुमार ने बोला कि यह धरती नालंदा नीतीश कुमार की है. इस धरती को नीतीश कुमार ने इतना सींचा है कि विपक्ष के कलेजे में दर्द होता है. उन्होंने कहा कि सीएम पहले ही हिलसा, इस्लामपुर और सिलाव ब्लॉक के निरपुर में कार्यकर्ताओं की सभाएं कर चुके हैं.
छठ पर्व की समापन के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आने पर श्रवण कुमार ने बोला कि भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर जो माताएं-बहनें मन्नत मांग रही थीं, उन्होंने 2025 में नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने और 225 से अधिक सीटें जीतने का आशीर्वाद मांगा है.
श्रवण कुमार ने विपक्ष की घोषणाओं को लेकर निशाना साधा
विपक्ष की घोषणाओं को ‘घोषणाबाजी’ करार देते हुए श्रवण कुमार ने बोला कि जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकारें हैं, वहां के हालात देखिए. ये सब केवल वोट लेने के लिए जनता के बीच जाते हैं, दिल नहीं जीत पाते. उन्होंने बोला कि विपक्ष को मौका मिलता है तो दूसरे काम में लग जाते हैं, लेकिन एनडीए को मौका मिलता है तो वे सेवा करते हैं.
मंत्री ने 2005 से पहले के बिहार की दुर्दशा की याद दिलाते हुए बोला कि नयी पीढ़ी को जानकारी कम है, लेकिन माता-पिता जरूर बताएंगे कि तब सड़कें गड्ढों में परिवर्तित थीं, बिजली का नामोनिशान नहीं था. मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार जाना पड़ता था और 5 से 10 रुपए देकर चार्ज कराना पड़ता था.
श्रवण बोले- ये जातिवाद बनाम विकास की लड़ाई है
जातिवाद के मामले पर श्रवण कुमार ने बोला कि जातियों में विभेद करना, अंतर करना अब ये कुछ होने वाला नहीं है. नीतीश कुमार ने हर जाति, हर धर्म, हर मजहब को साधन और सुविधा से लैस किया है. इस बार जाति का कार्ड नहीं चलेगा, विकास का कार्ड चलेगा.
उन्होंने बल देते हुए बोला कि इस बार विकास, अमन, शांति, प्रेम और भाईचारे पर वोट पड़ेगा. ‘न्याय के साथ विकास’ के संकल्प पर मतदान होगा.
श्रवण कुमार ने कहा- कुछ लोग नाराज हैं, 10 प्रतिशत वोट ही विपक्ष को मिलेगा
चुनावी समीकरण पर श्रवण कुमार ने दावा किया कि इस बार तो लड़ाई एकतरफा है. जो हमसे थोड़ा नाराज हैं, वही वोट उनको मिलेगा – 5-10 प्रतिशत. अखिलेश सिंह जैसे महान नेता भी नीतीश कुमार के काम का उत्तर नहीं दे सकते.
उन्होंने विश्वास जताया कि नालंदा की सातों सीटें एनडीए जीतेगी और नीतीश कुमार तथा पीएम मोदी की झोली में डालेगी.