जयकारो के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर समापन हुआ छठ महापर्व
Udaipur Kiran Hindi October 29, 2025 06:42 AM

सुलतानपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण हुआ. 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व का समापन आज प्रातःकाल ऊषा अर्घ्य के साथ हुआ. इस दौरान व्रती महिलाओं ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु की कामना की.

भोर होते ही जिलेभर में श्रद्धालुओं की भीड़ गोमती नदी के घाटों और तालाबों की ओर उमड़ पड़ी. शहर के सीताकुंड धाम स्थित घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा. महिलाएं सूप, डलिया, फल, गन्ना और पूजा सामग्री के साथ घाटों पर पहुंचीं और बेदी बनाकर पूजन की तैयारी में जुट गईं. ढोल-नगाड़ों और छठी मइया के गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा.

जैसे ही पूर्व दिशा में सूर्यदेव के दर्शन हुए जय छठी मइया और सूरज देव के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने जल में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. महिलाएं हाथ जोड़कर परिवार की मंगलकामना करती दिखीं. नगर प्रशासन और पुलिस विभाग ने भीड़ को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे. सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत की ओर से विशेष तैयारी की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुल्तानपुर स्वर्णकार समाज संगठन द्वारा सप्ताह भर से तैयारी की जा रही थी. नगर पालिका परिषद व पुलिस प्रशासन की ओर से सीताकुंड घाट को व्यवस्थित बनाने के लिए सप्ताह भर से कार्य संपादन किया गया. घाट के आसपास हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा वेदी निर्माण किया गया था जहां शहर के विभिन्न इलाकों से व्रतधारी महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजन सामग्री, फल, प्रसाद लेकर परिजनों के साथ पहुंची. यहां धूप दीप व अन्य सामग्रियों के साथ छठ मैया की परंपरागत पूजा अर्चना की गई.

व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने पंहुचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल, अपर Superintendent of Police अखंड प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर बिपिन द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सामंत नगर कोतवाल धीरज कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकुमार सोनी, सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी, राजदेव शुक्ल आदि ने छठ माता के वेदी दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

गोमती मित्रों के विशेष इंतजाम

गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन द्वारा छठ पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं, वृतधारियो के लिए विशेष इंतजाम किए गए दिनकर प्रताप सिंह सोनू सिंह समेत गोमती मित्र मंडल के दर्जनों वॉलिंटियर व्रतधारी महिलाओं की व्यवस्था में जुटे रहे.

पुलिस व प्रशासन के पुख्ता इंतजाम

Superintendent of Police कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश व अपर Superintendent of Police अखंड प्रताप सिंह की अगुवाई में सीताकुंड घाट, वह गोमती नदी में विशेष इंतजाम किए गए. किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए गोमती नदी में एसडीआरएफ की टीम तैनात रही. सीताकुंड घाट व आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस के खासे इंतजाम किए गए. यहां भीड़ नियंत्रण, यातायात को सुगम बनाने, व्रतधारी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग दिखाई दी.

आस्था और पूजा में सेल्फी की धूम

आधुनिकता और सोशल मीडिया के इस दौर में व्रत हो या त्योहार या विशेष आयोजन नागरिकों के हाथ में कैमरे खूब चमकते दिखाई दे जाएंगे. आस्था के इस महापर्व छठ में भी व्रतधारियों, श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों ने मोबाइल फोन के कैमरे का खूब इस्तेमाल किया. आस्था और पूजा पर मोबाइल कैमरे और सेल्फी भारी दिखे व्रतधारी सुहागिन महिलाओं ने बेदी के साथ खूब सेल्फी ली. पारिवारिक जनों के साथ खूब फोटो खिंचवाई सीताकुंड घाट पर उमड़ी हजारों दर्शनार्थियों की भीड़ भी अपने मोबाइल के कैमरे में इस महत्वपूर्ण पल को कैद करती दिखाई दी.

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.