राजगढ़ः एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi October 29, 2025 04:42 PM

राजगढ़,28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मप्र के शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने 200 सीसीटीव्ही. फुटेज व साइबर सेल की तकनीकी मदद से 2200 किलोमीटर की दूरी तय कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को उत्तरप्रदेश व Haryana से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 118 फर्जी एटीएम कार्ड,घटना में प्रयुक्त कार व नकदी बरामद की है.

दरअसल, इस संबंध में ब्यावरा एसडीओपी प्रकाश शर्मा ने मंगलवार को कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 13 अक्टूबर 2025 को टाल मौहल्ला ब्यावरा निवासी प्रेमनारायण मोंगिया ने शिकयत दर्ज की, वह राजगढ़ रोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गया था तभी दो व्यक्ति आए और कहने लगे कि आपका ट्रांजेक्शन अभी चालू है, हम बंद कर देते हैं. इसी दौरान उन्होंने एटीएम कार्ड लेकर पिन डलवाया और धोखे से कार्ड बदलकर फरार हो गए.

पीड़‍ित ने घर पहुंचकर खाता की जांच की तो पता लगा कि 56 हजार रुपए निकाल लिए गए है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने 200 से अधिक सीसीटीव्ही.फुटेज खंगाले, साइबर सेल की तकनीकी मदद से 2200 किलोमीटर की दूरी तय कर उत्तरप्रदेश व Haryana से गिरोह के चार सदस्यों को हिरासत मेें लिया, जिनमें सारिक(30)पुत्र उमरद्दीन निवासी खेड़ा कुर्तान थाना कांदला जिला शामली उप्र.,नियाज (27)पुत्र इजहार मौहम्मद निवासी गंगैरु थाना कांदला जिला शामली उप्र.,नईम अल्वी (28)पुत्र मेहरवान निवासी संगम विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद उप्र. और गौरव(33)पुत्र त्रिलोकचंद सरोवा निवासी डवुआ काॅलोनी जिला फरीदाबाद Haryana शामिल है.

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 118 फर्जी एटीएम कार्ड, एक डिजायर कार क्रमांक यूपी 51 एडी 2919 व ठगी की शतप्रतिशत राशि बरामद की. कार्रवाई के दौरान शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई विवेक शर्मा, एएसआई समीर खान, प्रआर.सर्जन भील, आर.धीरेन्द्र, गुरुगोविंद, हितेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.