फर्रुखाबाद 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद जनपद में कस्बा अमृतपुर स्थित मस्जिद के पीछे चल रहे निर्माण कार्य का विवाद मंगलवार काे पटाक्षेप हाे गया. जिला प्रशासन ने लेखपाल और कानूनगो की रिपोर्ट पर एसडीएम ने नेतृत्व में अवैध निर्माणाधीन चाहर दीवारी को गिरवा दिया है.
गौरक्षक दल के सदस्यों ने इस निर्माण पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि मस्जिद के पीछे पड़ी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है. इस शिकायत के मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और थाना अमृतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को रुकवा दिया. पुलिस पूछताछ में निर्माण कार्य कर रहे सलीम पुत्र छोटे खां, सफी खां पुत्र अजीम तथा मोबिन खां पुत्र रफी खां ने बताया कि संबंधित भूमि उनकी है और वे केवल अपनी जमीन की चारदीवारी कर उसे सुरक्षित करने के उद्देश्य से गेट लगवा रहे थे. sunday को मामले की जांच के लिए राजस्व टीम मौके पर पहुंची.
लेखपाल धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि निरीक्षण के बाद संबंधित भूमि नॉन जेड श्रेणी में आती है, जिस पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता. लेखपाल ने प्रधान और पूर्व प्रधान के हस्ताक्षर कराते हुए यह सुनिश्चित किया कि कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा. सभी पक्ष मामले काे लेकर Monday को उप जिलाधिकारी के समक्ष अपनी-अपनी बात रखने पहुंचे थे. जहां तय हुआ कि रिपाेर्ट आने तक स्थल पर स्थिति यथावत रखी जाएगी. एसडीएम संजय सिंह ने बताया कि लेखपाल औऱ कानूनगो की रिपोर्ट पर आज उक्त भूमि पर कराया जा रहा अवैध निर्माण गिरवा दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar