बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आर्थिक क्राइम इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई की है. EOU ने भाजपा, कांग्रेस पार्टी और राजद के विरुद्ध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट तथा धार्मिक-जातीय द्वेष फैलाने के इल्जाम में FIR दर्ज की है.
आर्थिक क्राइम इकाई (EOU) के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस कार्रवाई की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ये तीनों दल सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक और जातीय द्वेष फैला रहे थे. ढिल्लों ने यह भी जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के लिए एक चुनाव सेल का गठन किया गया है, जिसमें टीमें तीन शिफ्टों में काम कर रही हैं.
वहीं, EOU के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि चुनाव के दौरान काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए भी उनकी भिन्न-भिन्न टीमें दिन-रात काम कर रही हैं. इस संबंध में सभी जिलों के एसपी से भी वार्ता की जा रही है. उन्होंने साफ किया कि यह कार्य वैसे तो इनकम टैक्स विभाग का होता है, लेकिन आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए EOU भी इसमें एक्टिव है.
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से EOU ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, चार यूट्यूब चैनलों पर FIR और AI-जनरेटेड वीडियो की नज़र सहित कई प्रवर्तन संबंधी कार्रवाई की हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू होने के साथ ही आर्थिक क्राइम इकाई (EOU), बिहार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली गतिविधियों की सतत नज़र की जा रही है.
EOU के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया संबंधी दिशा निर्देशों एवं मानक संचालन प्रक्रिया के अनुक्रम में लगातार कार्यवाही की जा रही है.
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग 24×7 सतत रिपोर्टिंग की जा रही है. किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाली सभी सामग्री का संज्ञान लिया जा रहा है.
जिन Handles या Platforms पर बार-बार आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है, उन्हें Watch list में रखा गया है और Repetition की स्थिति में Blocking की कार्यवाही विधि सम्मत रूप से की जाएगी.
Al Generated Videos के माध्यम से भ्रामक या गलत सूचना प्रसारित करने वाले Content Creators पर भी MCC के उल्लंघन के संदर्भ में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप नज़र की जा रही है.
EOU की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक, भड़काऊ पोस्टस, 67 Link के 25 Handles के खिलाफ कुल 21 प्राथमिकी दर्ज की गई है जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, लोक अगुवाई अधिनियम एवं आईटी एक्ट के अनुसार दर्ज की गई है. उक्त कांडों का अनुसंधान आर्थिक क्राइम इकाई एवं विभिन्न जिलों द्वारा किया जा रहा है.
इसके अलावे, चार YouTube चैनलों पर प्रसारित गीतों के माध्यम से विभिन्न समुदायों में भय, वैमनस्य एवं विद्वेष फैलाने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कंटेंट के प्रसारण के संबंध में FIR दर्ज की गई है.
कुल 184 आपत्तिजनक पोस्ट्स / Handles / Link के खिलाफ Social Media Intermediaries (X, Facebook, Instagram, YouTube आदि) को नोटिस भेज कर इनके Takedown करने / हटाने / लॉक करने की कार्यवाही की गई है..
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग 24×7 सतत रिपोर्टिंग की जा रही है. किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाली सभी सामग्री का संज्ञान लिया जा रहा है.
जिन Handles या Platforms पर बार-बार आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है, उन्हें Watchlist में रखा गया है और Repetition की स्थिति में Blocking की कार्यवाही विधि सम्मत रूप से की जाएगी.
Al Generated Videos के माध्यम से भ्रामक या गलत सूचना प्रसारित करने वाले Content Creators पर भी MCC के उल्लंघन के संदर्भ में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप नज़र की जा रही है.
EOU की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक, भड़काऊ पोस्टस, 67 Link के 25 Handles के खिलाफ कुल 21 प्राथमिकी दर्ज की गई है जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, लोक अगुवाई अधिनियम एवं आईटी एक्ट के अनुसार दर्ज की गई है. उक्त कांडों का अनुसंधान आर्थिक क्राइम इकाई एवं विभिन्न जिलों द्वारा किया जा रहा है.
इसके अलावे, चार YouTube चैनलों पर प्रसारित गीतों के माध्यम से विभिन्न समुदायों में भय, वैमनस्य एवं विद्वेष फैलाने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कंटेंट के प्रसारण के संबंध में FIR दर्ज की गई है.
कुल 184 आपत्तिजनक पोस्ट्स / Handles / Link के खिलाफ Social Media Intermediaries (X, Facebook, Instagram, YouTube आदि) को नोटिस भेज कर इनके Takedown करने / हटाने / लॉक करने की कार्यवाही की गई है..
सोशल मीडिया पर प्रसारित Al Generated Videos / Deepfake Content के माध्यम से भ्रामक अथवा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कंटेंट के खिलाफ अब तक 06 प्राथमिकी दर्ज की गयी है एवं कुल 17 प्राप्त Al Generated video links पर कार्रवाई करते हुए Take Down की कार्रवाई हेतु Intermediaries को नोटिस भेजी गई है.
IT Act 2000 की धारा 69 (A) के अन्तर्गत दो लिंक/वेब पेजेज को ब्लॉक करने का प्रस्ताव गवर्नमेंट के सक्षम प्राधिकार को प्रेषित किया गया है.
कुल 135 सोशल मीडिया हैंडल्स / प्रोफाइल्स की पहचान की गई है, जिन्हें लगातार नज़र में रखा गया है. इनमें Social Media Platforms के 40 Handles, 28 YouTube Channels एवं Digital Media Platforms, तथा 77 विभिन्न Social Media Profiles शामिल हैं.
सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटर्फामों पर नज़र रखते हुए अब तक कुल 513 विवादित और भ्रामक आपत्तिजनक पोस्ट/फर्जी प्रोफाइल के विरूद्ध कार्रवाई की गई हैं.
EOU आम नागरिकों से अपील करता है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी पूर्वक एवं संवेदनशील ढंग से प्रयोग करें. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक एवं भड़काऊ कंटेंट पोस्ट या शेयर करने से पूर्व उसकी सत्यता की जाँच अवश्य करें. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली सामग्री साझा करने पर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.