Video: दिवाली की छुट्टियों के बाद बिना होमवर्क किए स्कूल पहुंची बच्ची, मैडम ने पूछा तो दिया ऐसा जवाब, सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Varsha Saini October 29, 2025 03:05 PM

दिवाली के समय बहुत सी छुट्टियां तो आती है साथ ही बच्चों को होमवर्क भी मिलता है। स्कूल जाते ही टीचर सबसे पहला सवाल यही करती है कि “होमवर्क किया या नहीं?” कुछ बच्चे बचने के लिए झूठे बहाने लगा देते हैं लेकिन एक छोटी बच्ची ने जो जवाब दिया उसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। 

टीचर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची बिना होमवर्क किए स्कूल पहुँचती है। टीचर उससे पूछती हैं, “होमवर्क क्यों नहीं किया?” इस पर बच्ची बड़ी मासूमियत से कहती है — “मैडम, मम्मी घर का करा रही थी काम… झाड़ू, पोछा लगवाया और खाना भी बनवाया।” इतना  सुनते ही टीचर के साथ साथ पूरी क्लास हंसने लगी। 


तब मैडम जवाब देती है जबइतना काम करवाएंगी तो बच्चे होमवर्क कैसे कर पाएंगे। वीडियो में बच्ची की सच्चाई और क्यूट एक्सप्रेशन ने हर किसी का दिल जीत लिया। एक यूजर ने कमेंट किया — “इस बच्ची को ऑस्कर मिलना चाहिए ईमानदारी के लिए।” वहीं दूसरे ने लिखा — “हमारे जमाने में ऐसा जवाब देने पर तो टीचर ने खूब पीटा होता।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। लोग इसे ‘फनियेस्ट स्कूल वीडियो ऑफ द ईयर’ बता रहे हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.