Rajasthan: अंता उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिया इस नेता को समर्थन, केजरीवाल ने लिखा पूरी पार्टी...
Rajasthankhabre Hindi October 30, 2025 10:42 AM

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे है। यहां 11 नंवबर को वोटिंग होगी, उसके लिए चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। ऐसे में इस उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है। इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का समर्थन किया है।

क्या लिखा केजरीवाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बारे में मीणा की एक पोस्ट शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा, नरेश जी, आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आपके साथ है। इससे पहले कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केजरीवाल व आम आदमी पार्टी से समर्थन मांगा था। मीणा ने अपनी पोस्ट में लिखा था, नई व सही राजनीतिक व्यवस्था व बदलाव के लिए मैं राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हूं, जनता के नए विकल्प के रूप में कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूँ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अरविंद केजरीवाल जी समेत सम्पूर्ण आम आदमी पार्टी से आग्रह करता हूँ कि मुझे समर्थन व सहयोग करके मुझे ताकत प्रदान करे।

रह चुके हैं छात्र नेता
बता दें कि नरेश मीणा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से साल 2002 में राजस्थान विश्वविद्यालय के महासचिव रह चुके हैं। इससे पहले भी वह कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय होकर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद पार्टी ने इस बार फिर उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उतरने का फैसला ले लिया।

pc- thehindu.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.