इससे पहले कि 2025 खत्म हो, भारत की इन 5 जगहों की यात्रा जरूर करें!
Newsindialive Hindi October 31, 2025 03:42 PM

साल खत्म होने को है,क्यों न एक यादगार ट्रिप हो जाए?नवंबर का महीना घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है. इस समय मौसम ऐसा होता है कि न तो ज्यादा गर्मी परेशान करती है और न ही कंपकंपाती ठंड होती है. अगर आप भी इस खूबसूरत महीने में कहीं घूमने का सोच रहे हैं,तो हम आपको बताते हैं भारत की कुछ ऐसी बेहतरीन जगहें (Best Destination in India),जहाँ जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा.1.गोवा: जब मौसम हो सुहानाअगर आपको लगता है कि गोवा (Goa)सिर्फ दिसंबर में जाने की जगह है,तो आप गलत हैं. नवंबर में गोवा का असली मजा है. इस समय यहाँ का मौसम बहुत ही खुशनुमा रहता है. समुद्र का पानी भी शांत और साफ होता है,जिससे आप सुकून से बीच पर घूम सकते हैं. कलंगुट,बागा और अंजुना जैसे मशहूर बीच पर आपको उतनी भीड़ भी नहीं मिलेगी,जितनी साल के आखिर में होती है.2.उदयपुर: झीलों और महलों का शहरअगर आप शाही ठाठ-बाट और इतिहास को महसूस करना चाहते हैं,तो राजस्थान का उदयपुर (Udaipur)आपके लिए ही है. नवंबर की हल्की गुलाबी ठंड में यहाँ घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. आप सिटी पैलेस की खूबसूरती निहार सकते हैं,पिछोला झील में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं और जगदीश मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. शाम के समय सज्जनगढ़ मानसून पैलेस से पूरे शहर का नजारा देखना एक यादगार अनुभव होता है.3.केरल: हरियाली और सुकून का दूसरा नामभागदौड़ भरी जिंदगी से दूर अगर आप कुछ दिन शांति और प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं,तो केरल (Kerala)से बेहतर कुछ नहीं. मॉनसून के बाद नवंबर में केरल की हरियाली अपने चरम पर होती है. अलेप्पी के शांत बैकवाटर में हाउसबोट पर रहना और मुन्नार के चाय के बागानों की महक को महसूस करना,आपके तन और मन को तरोताजा कर देगा.4.कच्छ का रण: चांदनी रात में चमकता रेगिस्ताननवंबर में घूमने के लिए गुजरात में कच्छ का रण (Rann of Kutch)एक बिल्कुल अलग और जादुई जगह है. इसी समय यहाँ मशहूर'रण उत्सव'की शुरुआत होती है. पूर्णिमा की रात में जब चाँद की रोशनी सफेद नमक के रेगिस्तान पर पड़ती है,तो वो नज़ारा किसी सपने जैसा लगता है. यहाँ आप गुजरात की संस्कृति,हस्तकला और स्वादिष्ट खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं.5.शिलांग: जहाँ खिलते हैं चेरी के फूलअगर आप पहाड़ों और हरियाली के शौकीन हैं,तो नवंबर में शिलांग (Shillong)जरूर जाएं. इस महीने को यहाँ का सबसे खूबसूरत समय माना जाता है,क्योंकि इस दौरान यहाँ'चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल'होता है. चारों तरफ खिले गुलाबी रंग के चेरी के फूल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इस फेस्टिवल में आपको स्थानीय संगीत और डांस देखने का भी मौका मिलेगा.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.