 
            लोहा गर्म है और ‘महारानी’ ने हथैड़ा मार दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का अब एक हफ्ता भी नहीं रहा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को. बिहार में किसकी सरकार बनेगी, चुनावी पंडित कयास लगा रहे हैं. तमाम एजेंसियों के सर्वे के आंकड़े भी आ रहे हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के जीतने पर फिर से सीएम बनेंगे या नहीं- इस सवाल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार चल रहा है तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों के महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है. किसका पलड़ा भारी साबित होता है- ये 14 नवंबर के बाद पता चलेगा लेकिन इस बीच हुमा कुरैशी की मुख्य भूमिका वाली बहुचर्चित वेब सीरीज महारानी सीजन 4 के ट्रेलर के कई डायलॉग सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक सीन में एक शख्स ‘जय’ से कह रहा है- रानी भारती अब देश की प्रधानमंत्री बनेंगी जबकि बिहार में सबसे युवा सीएम आपको ही बनाएंगे.
बिहार में सबसे युवा सीएम कौन हो सकता है. आखिर किसके बारे में इंगित किया जा रहा है. देखें तो वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ कर बाकी के ज्यादातर दावेदार युवा चेहरा हैं. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, प्रशांत किशोर सबके सब युवा हैं और दावेदार भी. लेकिन महारानी की कहानी जिस परिवार और परिवेश पर आधारित है, वहां इसका इशारा साफ है. सीरीज के चौथे सीजन के ट्रेलर में यह डायलॉग उस वक्त आया जब तेजस्वी यादव को महागठबंधन ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया. आपको बता दें कि महारानी के निर्माता सुभाष कपूर हैं, जिनकी हाल ही में फिल्म आई थी- जॉलीएलएलबी 3, इस फिल्म ने किसान की कहानी अपने अंदाज में कहकर एक नई लकीर खींच दी. इस सीजन 4 के डायरेक्टर हैं- पुनीत प्रकाश.
बिहार, लालू, राबड़ी, तेजस्वी का पोलिटिकल ड्रामागौरतलब है कि महारानी सीरीज अपने पहले सीजन से ही बिहार के बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर चर्चा में रही है. अनेक सच्ची घटनाओं का सिनेमाई रूपक दिखाया गया. कहानी के केंद्र में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी पार्टी-सरकार के मंत्री और नेता हैं. 90 के दशक में हुए राजनीतिक परिवर्तन और बड़ी सामाजिक घटनाओं को इसमें प्रमुख विषय बनाया गया था. सीरीज में आज से तीन दशक पहले के बिहार का जीवंत चित्रण हुआ था. पटकथा का ताना-बाना इतनी खूबसूरती से रचा गया था कि दर्शक रीयल लाइफ नेताओं के समरूप को जितनी तलाश करते, सीरीज उतनी ही कामयाब होती जाती. यह जिज्ञासा और बहस ही इसकी सबसे बड़ी यूएसपी बनी. ऊपर से बिहार की राजनीतिक कहानी हो तो चर्चा को और भी मसाला मिल ही जाता है.
  
 
रानी भारती के बेटे और बेटी
बहरहाल अब सीजन 4 के ट्रेलर में कहानी का दायरा बिहार से निकलकर दिल्ली तक पहुंचने वाला है. रानी भारती कभी गंवारिन थीं, सदन में बोलने भी नहीं आता था लेकिन यहां तक आते-आते वह कुशल राजनीतिज्ञ हो चुकी हैं. अब उनको प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने की रणनीति बनने लगी है. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री की गद्दी पर उनके बेटे यानी जय को बैठाने की तैयारी की जा रही है. यानी केंद्र में मां की सत्ता तो राज्य में बेटे की सरकार. सीजन 4 के इस लब्बोलुआब का खुलासा हो गया है.
दिल्ली में पीएम को रानी भारती की चुनौतीसीजन 4 का ट्रेलर बताता है जिस रानी भारती को अंगूठा छाप बताया गया था, राजनीति की एबीसीडी नहीं आती थी, उसे गंवारिन कहा गया, उसे अंडरस्टिमेट किया गया, महिला होने के चलते गंभीरता से नहीं विचार किया गया, अब वही रानी भारती इस सीरीज में अंग्रेजी बोलती हुई दिखाई देती है. बड़ी ठसक से कहती हैं- हेलो, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, योर प्रपोजल इज़ रिजेक्टेड. ट्रेलर बताता है रानी भारती खतरनाक हो चुकी हैं. जिसने भी उससे पंगा लिया, उसे या तो सत्ता से हाथ धो बैठा या फिर जिंदगी से.
दरअसल सीजन 4 में प्रधानमंत्री जोशी के खिलाफ गठबंधन दलों में आवाज उठने लगी है. पीएम जोशी पर मनमानी और तानाशाही के आरोप लगने लगे हैं. नाराज होकर गठबंधन सरकार के एक दल बंगाल पीपुल्स फ्रंट केंद्र से अपना समर्थन वापस ले लेता है. अब मंथन नये प्रधानमंत्री को लेकर है. तब पीएम जोशी जानना चाहते हैं अगली पसंद कौन हो सकती है- तो नाम सामने आता है- रानी भारती का.
एक अन्य प्रमोशनल वीडियो में रानी भारती की तेज तर्रार राजनीति देखने लायक है. वह प्रधानमंत्री जोशी से मिलने आती हैं और खुले शब्दों में चेतावनी देती हैं- बिहार में अगर हमारे जानी दुश्मन के साथ मिलकर अगर हमको तंग कीजिएगा न प्रधानमंत्री जी, तो सिंहासन खींच लेंगे. वहीं दूसरे डायलॉग में कहती हैं- जैसे घर को ठीक रखने के लिए गांव का ठीक रखना जरूरी है, गांव को ठीक रखने के लिए जैसे राज्य का ठीक रहना जरूरी है, वैसे ही राज्य को ठीक रखने के लिए देश को ठीक रखना बहुत जरूरी है. प्रधानमंत्री जी, कुर्सी का पेटी बांध लीजिए- क्योंकि रानी भारती आ रही है.
जय बनेगा बिहार का सबसे युवा सीएम?लेकिन क्या इतना आसान होगा रानी भारती का प्रधानमंत्री बनना और जय का बिहार का सबसे युवा सीएम बनना? पूरी सीरीज जब सोनी लिव पर 7 नवंबर को जारी होगी तब पता चलेगा इसमें और क्या-क्या दिखाया गया है. लेकिन महारानी सीजन 4 के डायलॉग में सियासी तापमान साफ महसूस किया जा सकता है. ट्रेलर में यह भी इशारा कर दिया गया है कि रानी भारती की राह में जितना खतरा बाहर है, उससे कम अपने ही घर में नहीं है. इसके बाद का अगला शॉट बेटे जय तो बेटी का है, जिसके बीच भी सौदेबाजी को लेकर मतभेद है. रानी भारती की बेटी बनी हैं श्वेता बसु प्रसाद. लुक लालू की बेटियों मसलन मीसा भारती या रोहिणी आचार्य का आभास दिलाता है.
हुमा कुरैशी की बेटी बनी श्वेता बसु प्रसादसीरीज के चौथे सीजन में हुमा कुरैशी, श्वेता बसु प्रसाद के अलावा विपिन शर्मा, बिपिन सयाल, विनित कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कानी कुसरुती और प्रमोद पाठक जैसे कलाकारों के रंग देखने को तो मिलेंगे ही साथ में राजेश्वरी सचदेव और दर्शिल सफारी जैसे नये चेहरे भी देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है महारानी ने पिछले तीन सीजन में जिस प्रकार से लोकप्रियता बटोरी है, ऐन चुनावी घमासान के बीच चौथे सीजन ने नई ऊष्मा पैदा कर दी है. बिहार में ना केवल तेजस्वी यादव बल्कि प्रशांत किशोर भी नए और युवा नेतृत्व की मुनादी कर रहे हैं. देखना है चौथा सीजन बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार और मौजूदा राजनीति के कितने करीब ठहरता है.
यह भी पढ़ें; एक्टरविनोद मेहरा पर 2 साल का बैन, रेखा से इश्क में भी बदनामी, क्या थी कहानी?