NHAI Vacancy 2025: एनएचएआई में निकली MBA और CA वालों के लिए नौकरियां, 15 दिसंबर तक करें आवेदन
TV9 Bharatvarsh October 31, 2025 04:42 PM

Sarkari Naukri 2025: एमबीए और सीए डिग्री वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

एनएचएआई ने कुल 84 पदों पर भर्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों में डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, अकाउंटेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड-II सहित कई पद शामिल हैं. आइए जानते हैं कि किन पदों के लिए क्या योग्यता मांगी गई है और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.

NHAI Recruitment 2025 Eligibility Criteria: किन पदों के लिए क्या मांगी गई है योग्यता?

डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) पदों के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यासय से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. वहीं लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट के लिए लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अकाउंटेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) में इंटरमीडिएट या कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) में इंटरमीडिएट होना चाहिए.

NHAI Jobs 2025: कितनी होनी चाहिए उम्र?

डिप्टी मैनेजर, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और अकाउंटेंट पदों के लिए आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं स्टेनोग्राफर के लिए कैंडिडेट की उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्राधिकरण की ओर से जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

NHAI Vacancy 2025 How to Apply: एनएचएआई वैकेंसी 2025 के लिए ऐसे करें अप्लाई
  • एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए ABOUT NHAI टैब पर जाएं.
  • यहां वैकेंसी सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब Sr. No:1, 30-10-2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
  • आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.

NHAI Vacancy 2025 Notification pdf कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर इस भर्ती का विज्ञापन चेक कर सकते हैं.

NHAI Bharti 2025: कैसे होगा सिलेक्शन?

इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा. परीक्षा में सफल कैंडिडेट साक्षात्कार में शामिल होंगे. एग्जाम में कुल 120 नंबरों के 120 सवाल पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा.

ये भी पढ़ें – IBPS क्लर्क भर्ती: बढ़ी पदों की संख्या, इतने पदों पर होगा मेन्स एग्जाम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.