Jet Fuel Prices Hike: महंगा हो सकता है हवाई सफर, लगातार दूसरे महीने में जेट फ्यूल की कीमतों में तेजी
TV9 Bharatvarsh November 01, 2025 01:42 PM

घरेलू सफर हो या फिर इंटरनेशनल ट्रैवल, आने वाले दिनों में फ्लाट्स की टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. उसका कारण भी है. देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इसके कई कारण हो सकते हैं. सबसे अहम कारण कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव, दूसरा रुपए में डॉलर के मुकाबले में गिरावट और तीसरा सबसे अहम फेस्टिव सीजन में फ्लाइट्स की डिमांड है. इस बार जेट फ्यूल की कीमतों में 750 रुपए प्रति किलोलीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.

वैसे ये अक्टूबर के मुकाबले में काफी कम है. अक्टूबर के महीने में जेट फ्यूल की कीमतों में 3000 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में औसतन 3.50 डॉलर प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दोनों तरह की फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम चारों महानगरों में कितने हो गए हैं.

घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम
  • देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 777 रुपए का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद यहां पर कीमतें 94,543.02 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई हैं. खास बात तो ये है दो महीनों में घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम में 3,829.5 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
  • वहीं दूसरी ओर कोलकाता में घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 732.6 रुपए का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद यहां पर कीमतें 97,549.18 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई हैं. खास बात तो ये है दो महीनों में घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम में 3,663 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
  • देश की इकोनॉमिक कैपिटल मुंबई में घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 733.48 रुपए का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद यहां पर कीमतें 88,447.87 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई हैं. खास बात तो ये है दो महीनों में घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम में 3,615.04 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
  • दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 787.54 रुपए का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद यहां पर कीमतें 98,089.68 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई हैं. खास बात तो ये है दो महीनों में घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम में 3,937.72 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
  • इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम

    इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी जेट फ्यूल की कीमतों में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन नवंबर में ये इजाफा काफी मामूली देखने को मिला है. आंकड़ों को देखें तो दिल्ली और मुंबई में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में 3.57 डॉलर प्रति किलोलीटर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद दोनों महानगरों में जेट फ्यूल की कीमतें 817.01 डॉलर और 816.80 डॉलर प्र​ति किलोलीटर हो गई हैं.जबकि कोलकाता और चेन्नई में इंटरनेशनल फ्लाइट्स की कीमतों में 3.58 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गई हैं. जिसके बाद दोनों महानगरों में जेट फ्यूल के दाम 855.63 डॉलर और 812.36 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गई हैं.

    © Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.