सरकार की खास लिस्ट में यह कंपनी, 1723 करोड़ रुपए का तो इंटेरिम डिविडेंड हे दे रही है, कमाई अलग, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह

भारत सरकार की हिस्सेदारी कुछ कंपनियों में है, जिन्हें केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियां याने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कहते हैं. इन Public Sector Undertaking में केंद्र सरकार प्रमोटर की भूमिका में है और इनकी कमाई के साथ साथ सरकार को तगड़ा अमाउंट डिविडेंड के रूप में मिलता है. भारत सरकार को देश की कई बड़ी कंपनियां सिर्फ डिविडेंड के रूप में ही लगभग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का डिविडेंड सालाना देती हैं. वित्तवर्ष 2024-25 में सिर्फ नॉन बैंकिंग पीएसयू ने ही केंद्र सरकार को 74 हज़ार करोड़ से अधिक राशि का डिविडेंड दिया. केंद्र सरकार ने 1950-60 के दशक में औद्योगिक परिस्थितियों को बेहतर करने और आम लोगों को रोज़गार देने के लिए की सेक्टर जैसे बैंकिंग, बीमा, ऑइल एंड गैस, मेटल, खनन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोयल, टेलीकॉम जैसे सेक्टर में पीएसयू की स्थापना की जो आज भारत सरकार को तगड़ी कमाई करके दे रहे हैं.
BPCL दे रहा है सरकार को 1723 करोड़ रुपए का इंटेरिम डिविडेंडभारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का ऑइल एंड गैस सेक्टर का सरकारी उपक्रम है, जो भारत सरकार को हर साल तगड़ी कमाई करके दे रहा है. Bharat Petroleum Corporation Ltd ने हाल ही में 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में 7.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड मंज़ूर किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर है और कंपनी ने कहा कि वह पात्र शेयर धारकों को इंटेरिम डिविडेंड का भुगतान 29 नवंबर तक करेगी.
भारत सरकार के पास बीसीएल में कुल 53% हिस्सेदारी है, जिसके तहत सरकार के पास बीपीसीएल के 2,298,367,184 (229 करोड़) शेयर हैं. कंपनी ने प्रति शेयर 7.5 रुपए का इंटेरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है, जिसके हिसाब से भारत सरकार को बीपीसीएल 1723 करोड़ रुपए बतौर अंतरिम लाभांश भुगतान करेगी.
सरकार की खास लिस्ट में है बीपीसीएलBharat Petroleum Corporation Ltd को भारत सरकार ने उसकी कमाई और अन्य फैक्टर्स के कारण एक खास लिस्ट में रखते हुए महारत्न कंपनी का दर्जा दिया है. बीपीसीएल 1723 करोड़ रुपए सिर्फ डिविडेंड के रूप में देगी. इसकी पिछली तिमाही के कमाई के आंकड़े आकर्षक हैं. पिछली तिमाही में इस ऑइल मार्केटिंग कंपनी ने टैक्स चुकाने के बाद 6,839 करोड़ रुपये का मुनाफा किया.कंपनी भारत सकार के लिए बड़ी कमाई करने वाली कंपनियों में से एक कंपनी है.
बीपीसीएल डिविडेंड हिस्ट्रीBharat Petroleum Corporation Ltd के शेयर प्राइस 356.20 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मार्केट कैप 77.17 हज़ार करोड़ रुपए है. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 31 जनवरी 2003 से अब तक 40 डिविडेंड घोषित किये हैं. पिछले 12 महीनों में बीपीसीएल ने 10.00 रुपए प्रति शेयर का इक्विटी लाभांश घोषित किया है. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 2.80% है.