नवंबर में दक्षिण भारत की इन जगहों पर घूमने का अलग ही है मजा
TV9 Bharatvarsh November 03, 2025 06:42 AM

नवंबर का महीना शुरु हो गया है. इस मौसम में घूमने का अलग ही मजा होता है. हल्की-हल्की ठंड, सुहाना मौसम और ठंडी-ठंडी हवा. इस मौसम में आप भारत के किसी भी कोने में घूम सकते हैं. वैसे तो आमतौर पर लोग हिल स्टेशन ही जाना पसंद करते हैं. लेकिन नवंबर के महीने में दक्षिण भारत भी एक अलग ही रूप लिए होता है. इस मौसम में दक्षिण भारत की कई जगहें अपने शानदार वेदर की वजह से खूबसूरत लगती हैं. अगर आप भी इस मौसम में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं.

कुर्ग से लेकर मुन्नार जैसे कई जगहें हैं जो नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट मानी जाती हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं दक्षिण भारत की 5 ऐसी ही जगहें जहां घूमने का अपना अलग ही मजा है. यहां आप सोले ट्रिप के अलावा फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : वाराणसी ही नहीं देश की इन जगहों पर भी देव दीपावली का अलग ही होता है नजारा

1. मुन्नार की ट्रिप करें प्लान

अगर आप प्राकृति को करीब से महसूस करना चाहते हैं तो केरल का मुन्नार एक बेहतरीन प्लेस है. यहां आपको हरी-भरी घाटियां, चाय के बागान और बादलों से ढके पहाड़ एक अलग ही सुकून देंगे. मुन्नार घूमने का सबसे बेस्ट समय भी नवंबर ही माना जाता है. इस मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है. आप मुन्नार में कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, जिसमें शामिल है एराव्कुलम नेशनल पार्क, मट्टुपेट्टी बांध, कुंडला झील और अनामुडी पीक. इसके अलावा यहां कई वाटरफॉल्स, व्यू प्वाइंट्स और इको प्वाइंट भी हैं, जहां से खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

2. कर्नाटक का कूर्ग भी है अच्छा ऑप्शन

कर्नाटक के कूर्ग को इंडिया का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. नवंबर का महीना कूर्ग घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. यहां आप कॉफी प्लांटेशन, वाटरफॉल्स और हरियाली के बीच आप सुकून के पल बिता सकते हैं. ये आपको एक थेरेपी से कम नहीं लगेगा. यहां आकर आप एबी फॉल्स, राजा की सीट और मदिकेरी फॉर्ट एक्सप्लोर कर सकते हैं. कूर्ग आएं तो ओरिजनल कॉफी का स्वाद लेना न भूलें.

3. पोंडिचेरी की कर आएं ट्रिप

पोंडिचेरी तमिलनाडू में स्थित एक बेहद खूबसूरत जगह है. यहां फ्रेंच आर्किटेक्चर, शांत बीत और कई शानदार कैफे हैं, जो इसे एक परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस बनाते हैं. नवंबर के महीने में यहां का मौसम काफी सुहाना होता है. पोंडिचेरी में देखने को लिए कई जगहें हैं, जिसमें शामिल है ऑरोविल, प्रोमेनेड बीच और फ्रेंच क्वार्टर. आप यहां अलग-अलग थीम पर बने कैफे भी घूम सकते हैं और मजेदार खाने का स्वाद चख सकते हैं.

4. ऊटी भी अच्छा ऑप्शन

ऊटी साउथ इंडिया के हिल स्टेशन में से एक है. यहां का मौसम नवंबर के महीने बेहद सुहावना होता है. हल्की-हल्की ओस की धुंध एक अलग ही नजारा पेश करती है. यहां की झीलें, पहाड़ और बगीचे बेहद खूबसूरत लगते हैं. ये जगह कपल्स के लिए किए काफी बढ़िया है. ऊटी में आप ऊटी लेक, बोटेनिकल गार्डन और डोडाबेट्टा पीक एक्सप्लोर कर सकते हैं.

5. अल्लेप्पी भी है लिस्ट में

नवंबर में घूमने के लिए अल्लेप्पी भी एक बेहतरीन जगह है. यहां का मौसम एक दम परफेक्ट होता है न ज्यादा सर्दी और न ज्यादा गर्मी. घूमने के लिए अल्लेप्पी काफी शानदार जगह है, जहां आप हाउसबोट में राज गुजारना, नारियल के पेड़ों से घिरी झील के किनारे वॉक करना या लोक सीफूड का आनंद लेना आपको एक अलग ही एक्सपीरिंयस कराएगा.

ये भी पढ़ें: सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट, सस्ते में हो जाएगी शॉपिंग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.