इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवल्स तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवल्स के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, टेंपो ट्रैवलर जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर जिले के कोलायत तीर्थ दर्शन के लिए गई थी, वापसी के दौरान मतोड़ा के पास सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में टेंपो ट्रैवलर जा घुसी, गाड़ी में सवार ज्यादातर यात्री दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे, अचानक हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 3 से 4 यात्री घायल हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
मतोड़ा थाना अधिकारी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब टेंपो ट्रैवलर तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। मौके पर पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एम्बुलेंस टीमों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गैस कटर की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं इस दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ा दी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
pc- firstindianews.com