सर्दियों में मेकअप नही होगा ड्राई, स्टेप-बाए-स्टेप अपनाएं ये टिप्स
TV9 Bharatvarsh November 04, 2025 04:42 AM

Winter Make Up Tips: सर्दियों का मौसम आते है हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे नेचुरल ऑयल कम हो जाता है और त्वचा भी रूखी और बेजान लगने लगती है. आप चाहे जितना भी मॉइस्चराइज लगा लें. कुछ घंटों के बाद चेहरे फिर से ड्राई लगने लगता है. यही वजह है कि सर्दियों में मेकअप करना भी बड़ा चैलेंज बन जाता है. ड्राई स्किन पर मेकअप करने से मेकअप ड्राई और पैची लगता है. ऐसे में जरूरी है कि सर्दियों में मेकअप करने से पहले कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करें. इस आर्टिकल में हम जानते हैं फ्लॉलेस मेकअप के लिए जरूरी स्टेप.

सर्दियों में मेकअप तभी अच्छा लगेगा जब स्किन हाइड्रेटिड और मॉइस्चराइज होगी. बस आपको थोड़ा सा समय अपनी स्किनकेयर रूटीन में देना होगा. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि सर्दियों में फ्लॉलेस मेकअप करने का स्टेप-बाए-स्टेप तरीका.

ये भी पढ़ें: मेकअप से कपड़ों तकये फैशन मिस्टेक दिखा सकती हैं उम्र से ज्यादा

स्टेप 1 – त्वचा को तैयार करें

सर्दी हो या गर्मी मेकअप करने से पहले स्किन को प्रेप करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप स्क्रब या केमिकल एक्सफोलिएटर (AHA/BHA हल्के कॉन्सन्ट्रेशन) लगा सकती हैं, इससे डैड स्किन रीमूव होती है और स्किन स्मूद बनती है. ध्यान रहे की क्लींजर के लिए क्रीम बेस्ड या मिल्क बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें.

अब बारी है सीरम की. इसके लिए आप हायल्यूरोनिक एसिड या ग्लिसरीन बेस्ड सीरम लगा सकती हैं. ये स्किन में नमी को लॉक करने में मदद करता है. कुछ देर रेस्ट दें और फिर एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं. इसके लिए आप सेरामाइड्स या शिया बटर वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आंखों और होंठों का ख्याल रखना भी जरूरी है. इसलिए लिप बाम लगाएं और आई क्रीम से आंखों को प्रेप करें.

स्टेप 2 – प्राइमर चुनें (Primer)

स्किन को प्रेप करने के बाद मेकअप का सबसे पहला स्टेप है प्राइमर लगाना. इसके लिए आप एक हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं. जिसमें सिलिकॉन-ओवरहेवी मैट प्राइमर की जगह हाइड्रेटिंग/ल्यूमिनस प्राइमर चुनें. ये स्किन पर एक नमी की परत बनाते हैं और फाउंडेशन को लॉक करते हैं. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो प्राइमर और मॉइस्चराइजर को 1:1 मिक्स करके लगा सकती हैं. इससे बेस और भी ज्यादा क्रीमी और स्मूद बनता है.

स्टेप 3 – फाउंडेशन और बेस (Foundation & Base)

ड्राई स्किन होने पर क्रीमी या लिक्विड फॉर्मूला फाउंडेशन बेस्ट होता है. इसके लिए आप सीरम-टू-क्रीम या ड्यूव-फिनिश लिक्विड फाउंडेशन चुनें. सर्दियों में आप फाउंडेशन की मोटी लेयर बनाने के बजाय पतली लेयर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें. अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती हो तो फाउंडेशन में भी मॉइस्चराइज मिला सकती हैं. अब डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल को हाइड करने के लिए कंसीलर का यूज करें. इसके लिए भी हाइड्रेटिंग फॉर्मूला वाला कंसीलर चुनें.

स्टेप 4 – क्रीम प्रोडक्ट्स अपनाएं (Cream Products)

अब बारी है चेहरे को हाईलाइट करने की. इसके लिए आप ब्लश लगाएं लेकिन पाउडर की जगह आप लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करें. ये नेचुरल ग्लो देता है और केकी भी नहीं लगता है. हाईलाइटर के लिए भी क्रीमी या लिक्विड फॉर्मुला चुनें. इससे चेहरे को एक ड्यूई फिनिश मिलती है.

स्टेप 5 – सेटिंग (Setting Spray)

अब मेकअप को सेट करें. इसके लिए सेटिंग पाउडर का कम से कम इस्तेमाल करें. बस जरूरत वाले हिस्से पर ही पाउडर लगाएं, जैसे T-zone. पूरे चेहरे पर पाउडर करने से चेहरा ड्राई लग सकता है. अपने पूरे मेकअप को लॉक करने के लिए हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: 20 से 50 तकउम्र के हिसाब से ऐसे करें स्किन केयर, जवां दिखाई देगा चेहरा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.