इंटरनेट डेस्क। आपका भी घूमने का मन हैं और आप चाहते हैं की आप गांवों में घूमे तो फिर आज आपको देश के ऐस गांवों के बारे में बताएंगे जो आपको विदेश जैसा फिल देेते है। यहां आकर आपका मन तो खुश होगा ही साथ ही साथ आपको यहां देखने को भी बहुत कुछ मिलेगा। तो जानते हैं उन गांवों के बारे में।
माना गांव
उत्तराखंड के चमोली में स्थित माना गांव को भारत का आखिरी गांव माना जाता है। बर्फ से ढकी पहाड़ियों, भागीरथी नदी का संगम और शांत वातावरण इस गांव बहुत खास बनाता है।
जीरो गांव
अरुणाचल प्रदेश का जीरो गांव अपनी हरी भरी घाटियों और बांस के जंगलों के लिए मशहूर है। यहां की अपतानी जनजाति अपनी पारंपरिक लाइफस्टाइल और त्योहार से पर्यटकों को आकर्षित करती है। जीरो फेस्टिवल आफ म्यूजिक भी इस जगह की खास पहचान है जो हर साल हजारों सैलानियों को यहां खींच लाता है।
pc- hindustan