इसी महीने लॉन्च होगी महिंद्रा की नई ईवी XEV 9S, अच्छी परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स, जानें डिटेल्स
et November 04, 2025 11:42 PM
दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से भारतीय बाजार में अलग अलग सेगमेंट में अलग अलग कारें ऑफर की जाती हैं. कंपनी द्वारा ईवी सेगमेंट में भी कई कारें ऑफर की जा रही है. ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में महिंद्रा की ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि महिंद्रा इसी महीने यानी नवंबर में अपनी नई ईवी लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम महिंद्रा XEV 9S है. ऐसे में आप इस ईवी को खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं. आइए जानते हैं महिंद्रा XEV 9S की डिटेल्स के बारे में.



कब लॉन्च होगी महिंद्रा की नई ईवी?



महिंद्रा की नई ईवी XEV 9S इसी महीने यानी नवंबर 27 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. खास बात यह है कि यह ईवी महिंद्रा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक थ्री-रो SUV है. नई ईवी की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. कीमत का खुलासा इस ईवी के लॉन्च होने के बाद ही होगा. महिंद्रा XEV 9S में कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं.



महिंद्रा XEV 9S फीचर्स



महिंद्रा की नई ईवी XEV 9S में भर-भर के एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैसेंजर स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और ADAS जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही इस नई ईवी में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं.



महिंद्रा XEV 9S डिजाइन और लुक्स



महिंद्रा की नई ईवी XEV 9S 4.8 मीटर लंबी होगी. लुक्स की बात करें तो यह ईवी भी देखने में काफी शॉर्प और आकर्षक है.. कार में पूरी चौड़ाई वाले LED लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ आकर्षक क्लोज्ड ग्रिल और एक दमदार अपराइट स्टांस है. ऐसे में नई ईवी काफी प्रीमियन लुक में लॉन्च होगा. यह नई ईवी 6 और 7-सीटर दोनों एडिशन में आएगी.



महिंद्रा XEV 9S पावर और परफॉर्मेंस



नई ईवी महिंद्रा XEV 9S 80 kWh तक की बैटरी के साथ आएगी. यह ईवी फुल चार्ज होने पर लगभग 450-500 किमी की रेंज ऑफर करेगी. नई ईवी में 800V आर्किटेक्चर वाला क्विक चार्जिंग सपोर्ट भी होगा, जिससे DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर कार 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.