UCEED और CEED 2025 : IIT बॉम्बे ने दिया एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
Newsindialive Hindi November 05, 2025 01:42 AM

News India Live, Digital Desk: UCEED और CEED 2025 : क्या आप भी देश के टॉप IITs से डिज़ाइन की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं? अगर हाँ, तो ये ख़बर आपके लिए ही है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने डिज़ाइन में एडमिशन के लिए होने वाले UCEED और CEED 2025 एग्ज़ाम के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। तो अगर आप किसी वजह से अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे, तो घबराने की कोई बात नहीं है, आपको एक और मौका मिल गया है।आईआईटी बॉम्बे ने डिज़ाइन प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ाईपहले इन दोनों परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी। लेकिन अब, आईआईटी बॉम्बे ने छात्रों को एक बड़ी राहत देते हुए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी है। अब आप बिना किसी लेट फीस के 5 नवंबर 2025 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। ये उन सभी स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार मौका है जो आखिरी समय में फॉर्म भरने से चूक गए थे।UCEED और CEED एग्ज़ाम क्या हैं?अगर आप नहीं जानते, तो बता दें कि UCEED यानी अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्ज़ाम फॉर डिज़ाइन, बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des) कोर्स में एडमिशन के लिए होता है। वहीं, CEED यानी कॉमन एंट्रेंस एग्ज़ाम फॉर डिज़ाइन, मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन (M.Des) और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इन दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन आईआईटी बॉम्बे की तरफ से किया जाता है।क्या है एप्लीकेशन फीस?एप्लीकेशन फीस की बात करें तो, UCEED और CEED दोनों के लिए फीस अलग-अलग कैटेगरी में इस तरह है:महिला/SC/ST/PwD उम्मीदवार: इन सभी के लिए एप्लीकेशन फीस 1900 रुपये है।अन्य सभी उम्मीदवार (जनरल/OBC-NCL): इनके लिए फीस 3800 रुपये रखी गई है।कैसा होगा एग्ज़ाम का पैटर्न?दोनों ही परीक्षाओं का पेपर दो हिस्सों में बंटा होता है - पार्ट-A और पार्ट-B.पार्ट-A: ये एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होता है जिसमें मल्टीपल चॉइस सवाल (MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट सवाल (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के प्रश्न पूछे जाते हैं।पार्ट-B: ये ऑफलाइन मोड में होता है। इसमें आपकी ड्रॉइंग और डिज़ाइनिंग की स्किल्स को परखा जाता है।तो अब देर किस बात की? अगर आपने अब तक अप्लाई नहीं किया है, तो फटाफट आईआईटी बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें। ये मौका हाथ से जाने न दें!
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.