नई Hyundai Venue को केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ बनाएं अपना, यहां देखें पूरा EMI कैलकुलेशन
et November 10, 2025 04:42 PM
कार निर्माता कंपनी हुंडई द्वारा भारतीय बाजार में अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें ऑफर की जाती हैं. हाल ही में हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू के नई जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आप नई हुंडई वेन्यू को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आज हम आपको नई हुंडई वेन्यू की डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेशन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
नई हुंडई वेन्यू की कीमत
सबसे पहले बात कर लेते हैं हुंडई वेन्यू की कीमत के बारे में तो हुंडई वेन्यू की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.69 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप नई हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको 64,000 रुपये रजिस्ट्रेशन और 43,000 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे. अन्य चार्ज को मिलाकर यह कार आपको कुल 8.98 लाख रुपये में पड़ेगी.
नई हुंडई वेन्यू की मंथली EMI
अगर आप नई हुंडई वेन्यू को 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो आपको 6.98 लाख रुपये बैंक से फाइनेंस कराने होंगे. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 3 साल की अवधि के लिए मिलता है, तो आपको हर महीने 22,196 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे.
EMI पर कितनी महंगी पड़ेगी नई हुंडई वेन्यू
अगर आप हर महीने 22,196 रुपए पूरे 3 साल तक ईएमआई के रूप में देते हैं, तो आप बैंक को कुल 7.99 लाख रुपये चुकाएंगे. इसमें 1.01 लाख रुपये आपके केवल ब्याज के शामिल होंगे. ऐसे में ईएमआई पर हुंडई वेन्यू आपको कुल 1.01 लाख रुपये महंगी पड़ेगी.
आपको बता दें कि नई हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन हैं. इसमें Kappa 1.2 लीटर MPI पेट्रोल, Kappa 1.0 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल और U2 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन शामिल हैं. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 114.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.0 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 116 PS की पावर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.