Jokes: एक बच्चे ने क्लास में पॉटी कर दी। टीचर ने उसको 50 रुपये के जुर्माने की पर्ची थमा दी, बच्चे ने पूछा ये क्या है, पढ़ें आगे
Varsha Saini November 10, 2025 04:45 PM

Joke 1:

स्कूल मे एक दिन टीचर संजू से :-
तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
संजू :- मेम मै बड़ा होकर सी. ए (CA) बनूँगा, सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूँगा,
हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूँगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी, मेरे पास सबसे महंगे…
टीचर :- बस संजू बस!!
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना…
अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी ?
पिंकी :- संजू की पत्नी.

Joke 2:

मास्टर – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली …., …,चली।
पप्पू – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली टेढी-मेढी चली।
मास्टर – तू पगला गया है क्या ! नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है।
पप्पू – देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ, नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से हिला भी न जाये।
ये बिल्ली है, कोई नेता नहीं है कि जो कितना भी खाये, चलते ही जाये।

g

Joke 3:

अध्यापक ने सभी बच्चों से
‘क्रिकेट मैच’ पर निबंध लिखन को कहा:
..
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर
निबंध लिखने में जुट गए।
मगर ??
पप्पू चुपचाप बैठा था..

अध्यापक ने उसकी कापी देखी
और देखते ही बेहोश हो गये।
..
उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी:
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर
दिया गया है।‘

Joke 4:

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ था।
टीचर- इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की?
पप्पू- आपकी बेटी !!
(टीचर बेहोश)

d

Joke 5:

एक बच्चे ने क्लास में पॉटी कर दी।
टीचर ने उसको 50 रुपये के
जुर्माने की पर्ची थमा दी।
बच्चे ने पूछा ये क्या है।
टीचर- 30 रुपये पॉटीके और 20
रूपये सुसु के।
बच्चे ने जेबू में हाथ डाला और
टीचर को 55 रुपये दिए।
टीचर- 5 रुपये ज्यादा क्यों?
बच्चा- शीक्षा के मंदिर में बैठा हूं
झूठ नहीं बोलूंगा, एक पाद भी मारा था
5 रुपये का।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.