Joke 1:
एक बार एक दादा – दादी ने जवानी
के दिनों को याद करने का फैसला
किया।
…
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते
थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द
हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों
नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं
दिया”।
Joke 2:
Teacher :- A B C सुनाओ…
संता :- A B C
Teacher :- और सुनाओ..
संता :- और सब बढियां, आप सुनाओ!

Joke 3:
टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़
Joke 4:
टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या!!

Joke 5:
एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी
टीचर ने सब लडको से पूछा
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये
टीचर ने पुछा- क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …
लड़का बोला- सर मैं तो फूफाजी हूँ……..