भारतीय बाजार में जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए कई निर्माता लगातार नए ऑप्शन पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड VIDA ने सोमवार को अपने VX2 स्कूटर लाइनअप का विस्तार करते हुए नया VX2 Go वेरिएंट लॉन्च किया है. इस स्कूटर में 3.4 kWh की बैटरी है, जो 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इस स्कूटर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अनावरण किया.
कंपनी का कहना है कि यह मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर को और ज्यादा प्रैक्टिकल और किफायती बनाने के मकसद से लाया गया है, जो VIDA के घर-घर ईवूटर (Ghar Ghar Evooter) विजन के अनुरूप है.
क्या है स्कूटर की खासियत?नया VIDA VX2 Go 3.4 kWh मॉडल डुअल रिमूवेबल बैटरी सिस्टम के साथ आता है, जो 100 किलोमीटर तक की रियल-वर्ल्ड रेंज देता है. इसमें 6 kW की पीक पावर और 26 Nm का टॉर्क मिलता है. स्कूटर में Eco और Ride मोड दिए गए हैं, जबकि इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है. डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं ताकि इसे भारतीय सड़कों के हिसाब से और आरामदायक बनाया जा सके. इसमें फ्लैट फ्लोरबोर्ड, 27.2 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, और बेहतर सस्पेंशन सेटअप शामिल है.
परफॉर्मेंस, प्रैक्टिकैलिटी और पर्पस तीनों का बैलेंसHero MotoCorp की चीफ बिजनेस ऑफिसर कौसल्या नंदकुमार ने इसे लेकर कहा, नया Evooter VX2 Go 3.4 kWh उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी रोजमर्रा की यात्रा में ज्यादा रेंज और बेहतर एफिशिएंसी चाहते हैं. यह परफॉर्मेंस, प्रैक्टिकैलिटी और पर्पस तीनों का बैलेंस है. साथ ही कंपनी अपने Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल का भी विस्तार कर रही है, जिसके तहत ग्राहक बैटरी को खरीदने की बजाय सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं. इससे स्कूटर की शुरुआती कीमत कम पड़ती है. VIDA के पास इस समय 4,600 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स और 700 सर्विस टचप्वाइंट्स का नेटवर्क है, जिससे ईवी अपनाने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जा रहा है.
कितनी है कीमत ?नया VIDA VX2 Go 3.4 kWh वेरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसके साथ ही VX2 सीरीज में अब तीन वेरिएंट शामिल हैं, इनमें VX2 Go 2.2 kWh, VX2 Go 3.4 kWh, और VX2 Plus है.
इसे भी पढ़ें- राइडर्स को Royal Enfield का सरप्राइज, 1… 2 नहीं, पूरे 7 नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी; बुलेट 650 भी शामिल