बच्चों के साथ ट्रिप कर रहे हैं प्लान तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
TV9 Bharatvarsh November 15, 2025 07:42 AM

फैमिली के साथ ट्रिप पर जाना यादों से भरा पिटारा बना जाता है और खासतौर पर जब आपके साथ बच्चे हो तो ट्रिप की यादें गुदगुदाने वाली बन जाती हैं. बच्चों को अलग-अलग जगहों की सैर करवाना भी जरूरी होता है. इससे वहे नई-नई चीजों, संस्कृतियों और एक्टिविटी को एक्सप्लोर करना सीखते हैं. इससे बच्चों में सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है. ट्रिप के दौरान आप बिना किसी काम की टेंशन के फैमिली के साथ समय बिता पाते हैं, जिससे रिश्ते भी मजबूत होते हैं, लेकिन अगर आप बच्चों के साथ कहीं की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखें, नहीं तो आपकी ट्रिप का मजा किरकिरा हो सकता है.

ट्रिप न सिर्फ आपको स्ट्रेस भरी लाइफ से दूर लेकर जाती है, बल्कि ये लाइफटाइम खूबसूरत यादों को संजोने का एक बढ़िया तरीका होता है. बच्चों के साथ अगर आप कहीं जा रहे हैं तो सामान पैक करने से लेकर कुछ बहुत ही कॉमन लगने वाली बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.

आरामदायक कपड़े चुनें

बच्चों को साथ में लेकर जा रहे हैं तो मौसम का ध्यान जरूर रखें. ऐसे कपड़े पैक करें जो लेयरिंग वाले हो. इससे अगर डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद मौसम गर्म होगा तो भी आपको परेशानी नहीं होगी और ठंडे मौसम में भी दिक्कत नहीं होती है. उनके लिए इस तरह के कपड़े काफी आरामदायक रहेंगे.

मेडिकल किट रखें साथ

वैसे तो हमेशा ही ट्रिप पर दवाएं साथ लेकर चलनी चाहिए, लेकिन जब बच्चे साथ हो तो बहुत ही ध्यान से मेडिकल किट पैक कर लें. जैसे पेट दर्द, बुखार, एलर्जी, जुकाम, जैसी नॉर्मल हेल्थ प्रॉब्लम के लिए डॉक्टर से पूछकर कुछ टेबलेट्स और सिरप ले लें. इसके

अलावा बैंडेज, गर्म पट्टी, ड्रेसिंग का बेसिक सामान, कॉटन, पट्टी, घाव पर लगाने वाली दवा, दर्द निवारक बाम या जेल.

बच्चे का बेसिक सामान

अगर बच्चा बहुत छोटा है तो उसका बेसिक सामान बिल्कुल अलग एक बैग में पैक करें ताकि आपको निकालते वक्त किसी रह की दिक्कत न हो और उस बैग का खास ख्याल रखें. इसमें बेबी वाइप्स, दूध की बोतल, सिपर, बेबी फूड, डायपर, एक्स्ट्रा इनरवियर और फोल्ड करके रखने वाला स्लीपिंग बैग.

सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी

बच्चों के साथ ट्रैवलिंग कर रहे हो तो सबसे ज्यादा सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए. जैसे बच्चों को पहले ही मोबाइल नंबर, एड्रेस, घर के लोगों के सरनेम के साथ नाम याद करवाएं. उनकी जेब में एड्रेस और नंबर का कार्ड डालकर रखें. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर उनका हाथ थामकर रखना चाहिए. बच्चों को आप GPS ट्रैकर वॉच या शूज पहना सकते हैं. इससे जरूरत पड़ने पर आप लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है.

बच्चों के पसंद की चीजें

बैग पैक करते वक्त ऐसा सामान ही रखना चाहिए जो जरूरत का हो ताकि आपको लगेज उठाने में किसी तरह की असुविधा न रहे, लेकिन बच्चों के साथ जा रहे हैं तो साथ में खेलने के लिए कुछ चीजें रख सकते हैं जैसे पजल, रुबिक क्यूब, छोटा बच्चा है तो कोई बजने वाला टॉय साथ में रखें. इससे आपको ट्रैवलिंग के दौरान परेशानी नहीं होगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.