रूट लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, एशेज 2025 में टूटेंगे 3 बड़े रिकॉर्ड, इंग्लिश क्रिकेट को मिलेगा नया सम्राट
Abhay Tiwari November 19, 2025 03:49 PM
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज की 21 नवंबर से शुरुआत हो रही है.  एशेज क्रिकेट जगत की सबसे प्रतिष्ठित सीरीज में से एक मानी गई है. इस ऐतिहासिक महा जंग की शुरुआत पर्थ क्रिकेट ग्राउंड से हो रही है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2010  से आजतक ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतिहास रचना चाहेगी.  ऐसे में आज हम आपको बताने वाले इंग्लैंड के जो रूट आगामी सीरीज में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं.  दोनों ही टीमों की नजरें जो रूट के प्रदर्शन पर होंगी.

बना देंगे 22000 रन
रूट ने अपने अभी तक के इंटरनेशनल करियर में 376 मैचों की 493 पारियों में 49.80 की औसत से 21766 रन बनाने का कारनामा किया है. इस दौरान  उन्होंने 58 शतक और 114 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है. वहीं, रूट अपने करियर में ओवरऑल 53 बार नॉटआउट रहे हैं.  रूट के करियर का उच्चतम स्कोर 262 रनों का रहा है. रूट के पास इंटरनेशनल करियर में 22000 रनों का आंकड़ा छूने का बड़ा मौका है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.