रॉयल एनफील्ड की सबसे ताकतवर बुलेट आ रही है; मिलेगा इंटरसेप्टर वाला पावरफुल इंजन
TV9 Bharatvarsh November 26, 2025 05:42 PM

रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी बेहतर परफॉर्मेंस वाली दमदार मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसका प्रूफ रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 है. कुछ दिन पहले ही EICMA 2025 में इसको कंपनी ने पेश किया था और अब इस मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च से पहले गोवा में मोटोवर्स 2025 में अपनी शुरुआत की.रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 के भारत में जनवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

लॉन्च होने पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 इस दमदार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बुलेट होगी. साथ ही, ये कंपनी की 650 सीसी मोटरसाइकिल रेंज का नया प्रोडक्ट भी होगी, जहां अभी के समय में बेयर 650, सुपर मेटियोर 650, क्लासिक 650,कॉन्टिनेंटल जीटी 650, शॉटगन 650 और इंटरसेप्टर 650 जैसे मॉडल मौजूद हैं. अगर आप रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो इसके बारे में कुछ जरूरी प्वाइंट्स आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं.

Royal Enfield Bullet 650: लुक

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 अब तक की सबसे पॉवरफुल बुलेट है. बुलेट इस वाहन निर्माता की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित मॉडलों में से एक है. बुलेट 650 दिखने में वही प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल है, जिसका सीधा राइडिंग स्टांस सड़क पर एक मजबूत प्रेजेंस दिखाता है. इसमें क्लासिक विंग्ड बैज, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक पर हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्राइप और सिग्नेचर टाइगर-आई पायलट लैंप्स, क्रोम से सजे रेट्रो-थीम वाले गोल एलईडी हेडलैंप और मल्टी-स्पोक व्हील्स की वापसी है.

Royal Enfield Bullet 650: लंबी दूरी के लिए बनी है

आरामदायक सवारी हमेशा से ही कई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों खासकर बुलेट की पहचान रही है. बुलेट 650 भी इससे अलग नहीं है क्योंकि यह भी इसी सिद्धांत पर चलती है. इस मोटरसाइकिल में लंबी और चौड़ी बेंच सीट है, जिसे ज्यादातर राइडर्स आसानी से संभाल सकते हैं. स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बनी बुलेट 650 में आगे 19-इंच के पहिए और पीछे 18-इंच के पहिए लगे हैं. 243 किलोग्राम वज़न के साथ, ये मोटरसाइकिल भारी और स्थिर दोनों ही लगती है. सेफ्टी के लिहाज से दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS इसकी सेफ्टी को और मज़बूत बनाते हैं. USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और LED हेडलैंप इसकी सुविधा को और बढ़ाते हैं.

Royal Enfield Bullet 650: डायमेंशन और इंजन

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 की सबसे बड़ी खासियत वही जांचा-परखा 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन है जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी में भी इस्तेमाल होता है. ये एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन 47 बीएचपी की अधिकतम पावर और 52.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है. ये इंजन बुलेट 350 की तुलना में काफ़ी ज़्यादा स्मूथ राइड का वादा करता है. ये इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.