Tata Sierra Vs Hyundai Creta: कौन सी SUV जीतेगी ग्राहकों का दिल, किसका पलड़ा है भारी?
TV9 Bharatvarsh November 26, 2025 08:42 PM

सालों बाद एक बार फिर Tata Motors की आइकॉनिक Sierra भारतीय सड़कों पर राज करने आ गई है. टाटा की इस एसयूवी की टक्कर Hyundai की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी Creta से होगी. दोनों ही गाड़ियों की कीमत आसपास है, ऐसे में आप लोगों को ये समझना होगा कि कौन सी गाड़ी लंबाई, ऊंचाई, चौड़ाई, बूट स्पेस और फीचर्स के मामले में आगे है?

Tata Sierra Vs Hyundai Creta: लंबाई और चौड़ाई में कौन आगे?

टाटा सिएरा की लंबाई 4340mm तो वहीं क्रेटा की लंबाई 4330mm है. सिएरा की चौड़ाई 1841mm और क्रेटा की चौड़ाई 1790mm है, ऊंचाई की बात करें तो सिएरा 1715mm तो वहीं क्रेटा की लंबाई 1635mm है. लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में सिएरा ही क्रेटा से हर मामले में आगे है.

ग्राउंड क्लियरेंस और बूट स्पेस

टाटा सिएरा का ग्राउंड क्लियरेंस 205mm और हुंडई क्रेटा का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है. ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में सिएरा आगे है. अगर बूट स्पेस की बात करें तो सिएरा में 622 लीटर तो वहीं क्रेटा में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. बूट स्पेस के मामले में भी देखा जाए तो सिएरा ही आगे है.

इंजन डिटेल्स

टाटा सिएरा में 1498 सीसी तो वहीं क्रेटा में 1497 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, सिएरा में दिया इंजन 106bhp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, क्रेटा की बात करें तो इस एसयूवी में दिया इंजन 115bhp की पावर और 143.8Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही गाड़ियां आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगी लेकिन वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की बात करें तो सिएरा आपको 7 स्पीड ऑटोमैटिक तो वहीं क्रेटा आपको 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगी.

Tata Sierra Vs Creta: फीचर्स

सिएरा में 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले तो वहीं क्रेटा में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है. सिएरा में 12.3 इंच को पैसेंजर एंटरटेंमेंट स्क्रीन दी गई लेकिन क्रेटा में को-पैसेंजर स्क्रीन नहीं मिलती है. साउंड सिस्टम की बात करें तो सिएरा में साउंड बार के साथ 12 स्पीकर JBL ब्लैक साउंड सिस्टम तो वहीं क्रेटा में 8 स्पीकर में BOSE साउंड सिस्टम मिलेगा.

सिएरा में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है तो वहीं क्रेटा में 8वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी. Tata Sierra और Hyundai Creta दोनों में ही आपको Level-2 ADAS, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS जैसी खूबियां भी मिलेंगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.