'8888' बना भारत का सबसे महंगा नंबर प्लेट! VIP बनने के लिए देने पड़े इतने करोड़ रुपए
TV9 Bharatvarsh November 26, 2025 11:42 PM

हरियाणा में इस हफ्ते एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. ऑनलाइन नीलामी में कार का एक VIP नंबर HR88B8888 पूरे 1.17 करोड़ रुपए में बिका. ये अब तक का भारत का सबसे महंगा कार रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है.

कैसे हुई नीलामी?

हरियाणा सरकार हर हफ्ते फैंसी नंबर प्लेट की ऑनलाइन नीलामी करती है. शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे के बीच इच्छुक लोग अपनी पसंद का नंबर चुनकर आवेदन करते हैं. इसके बाद बुधवार शाम 5 बजे तक बोली लगती रहती है. इस बार नीलामी में HR88B8888 नंबर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इस नंबर के लिए कुल 45 लोगों ने आवेदन किया था. बेस प्राइस केवल 50 हजार रुपए थी, लेकिन बोली लगते-लगते कीमत करोड़ों में पहुंच गई. बुधवार को शाम 5 बजे बोली 1.17 करोड़ रुपए पर जाकर खत्म हुई.वहीं, दोपहर 12 बजे तक ही बोली 88 लाख रुपए को छू चुकी थी.

इस नंबर की खासियत क्या है?
  • HR88B8888 एक खास वाहन नंबर है जिसे नीलामी के जरिए प्रीमियम कीमत पर खरीदा गया है. इसे VIP या फैंसी नंबर भी कहा जाता है. हर हिस्सा अपने-अपने अर्थ बताता है.
  • HR
  • ये राज्य कोड है, जो दिखाता है कि गाड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड है.
  • 88
  • ये हरियाणा के भीतर उस खास RTO (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) या जिले का कोड है, जहां वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
  • B
  • ये उस RTO की वाहन सीरीज का अक्षर है. यानी उसी RTO में इस समय B सीरीज़ जारी है.
  • 8888
  • ये चार अंकों का यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर है, जो VIP नंबरों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पैटर्न में से एक है.

इस तरह पूरा नंबर एक तरह से लगातार आठ जैसा दिखाता है. जिससे इसकी प्रीमियम वैल्यू और बढ़ जाती है. यही वजह है कि इतने लोग इसे खरीदने के लिए उतावले थे.

पिछले हफ्तों का रिकॉर्ड भी टूटा

पिछले हफ्ते भी हरियाणा में फैंसी नंबर की भारी बोली लगी थी. नंबर HR22W2222 करीब 37.91 लाख रुपए में बिका था, जो उस वक्त सुर्खियों में रहा.

केरल में भी लग चुकी है बड़ी बोली

इससे पहले अप्रैल 2025 में केरल के एक टेक बिलियनेयर वेनू गोपालकृष्णन ने अपनी Lamborghini Urus Performante के लिए KL 07 DG 0007 नंबर 45.99 लाख रुपए में खरीदा था.0007 जेम्स बॉन्ड की कोड नंबर से जुड़ा होने के कारण काफी प्रीमियम माना जाता है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.