हरियाणा में इस हफ्ते एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. ऑनलाइन नीलामी में कार का एक VIP नंबर HR88B8888 पूरे 1.17 करोड़ रुपए में बिका. ये अब तक का भारत का सबसे महंगा कार रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है.
कैसे हुई नीलामी?हरियाणा सरकार हर हफ्ते फैंसी नंबर प्लेट की ऑनलाइन नीलामी करती है. शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे के बीच इच्छुक लोग अपनी पसंद का नंबर चुनकर आवेदन करते हैं. इसके बाद बुधवार शाम 5 बजे तक बोली लगती रहती है. इस बार नीलामी में HR88B8888 नंबर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इस नंबर के लिए कुल 45 लोगों ने आवेदन किया था. बेस प्राइस केवल 50 हजार रुपए थी, लेकिन बोली लगते-लगते कीमत करोड़ों में पहुंच गई. बुधवार को शाम 5 बजे बोली 1.17 करोड़ रुपए पर जाकर खत्म हुई.वहीं, दोपहर 12 बजे तक ही बोली 88 लाख रुपए को छू चुकी थी.
इस नंबर की खासियत क्या है?इस तरह पूरा नंबर एक तरह से लगातार आठ जैसा दिखाता है. जिससे इसकी प्रीमियम वैल्यू और बढ़ जाती है. यही वजह है कि इतने लोग इसे खरीदने के लिए उतावले थे.
पिछले हफ्तों का रिकॉर्ड भी टूटापिछले हफ्ते भी हरियाणा में फैंसी नंबर की भारी बोली लगी थी. नंबर HR22W2222 करीब 37.91 लाख रुपए में बिका था, जो उस वक्त सुर्खियों में रहा.
केरल में भी लग चुकी है बड़ी बोलीइससे पहले अप्रैल 2025 में केरल के एक टेक बिलियनेयर वेनू गोपालकृष्णन ने अपनी Lamborghini Urus Performante के लिए KL 07 DG 0007 नंबर 45.99 लाख रुपए में खरीदा था.0007 जेम्स बॉन्ड की कोड नंबर से जुड़ा होने के कारण काफी प्रीमियम माना जाता है.