Bajaj Pulsar 125 vs 150: दोनों बाइक एक दूसरे से कितनी अलग? जानें किसे खरीदना आपके लिए बेहतर
et November 27, 2025 01:42 AM
वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो द्वारा भारतीय बाजार में कई तरह की बाइक्स पेश की जाती हैं. इसमें बजाज पल्सर कंपनी की काफी लोकप्रिय बाइक है. ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में बजाज पल्सर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आज हम आपको बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) और बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक के बारे में बताने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि दोनों बाइक एक दूसरे से कैसे अलग हैं और किस बाइक को खरीदना आपके लिए बेहतर होगा. आइए जानते हैं.
बजाज पल्सर 125 Vs 150 की कीमत
सबसे पहले बात कर लेते हैं दोनों बाइक की कीमत के बारे में तो बजाज पल्सर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 79,048 रुपये है. वहीं इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 87,527 रुपये है. ऑन-रोड कीमत इस कीमत से ज्यादा होगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस शामिल होगा. बजाज पल्सर 150 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,05,144 रुपये है. वहीं इस बाइक के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,11,675 रुपये है.
बजाज पल्सर 125 Vs 150 इंजन
Bajaj Pulsar 125 में 124.38cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व इंजन दिया गया है. यह इंजन 11.8 PS की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं बजाज पल्सर 150 में 149.50cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 14 PS की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
बजाज पल्सर 125 के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम दिया जाता है. इस बाइक में ABS नहीं मिलता है. वहीं बजाज पल्सर 150 के दोनों वेरिएंट में अलग-अलग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. पल्सर 150 के SD वेरिएंट में फ्रंट 260mm डिस्क और रियर 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है. वहीं, TD वेरिएंट के फ्रंट में 280mm डिस्क और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक दिया जाता है. फीचर्स की बात करें तो दोनों ही बाइक पल्सर 125 और पल्सर 150 में फीचर्स लगभग एक समान ही हैं.