XEV 9e और BE 6 ने बदली महिंद्रा की किस्मत, 80% नए ग्राहक जुड़े
TV9 Bharatvarsh November 27, 2025 03:42 AM

SUV निर्माता महिंद्रा ने बुधवार को बताया कि कंपनी ने सिर्फ सात महीनों में 30,000 इलेक्ट्रिक एसयूवी बेच डाली हैं. यानी औसतन हर दस मिनट में एक इलेक्ट्रिक गाड़ी बिक रही है. भारतीय ईवी मार्केट में नंबर-वन बनने के लक्ष्य के साथ महिंद्रा ने पिछले साल नवंबर में XEV 9e और BE 6 लॉन्च किए थे.

कंपनी ने अपनी XEV 9S एसयूवी के लॉन्च की पहली सालगिरह के मौके पर दो दिन का कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान महिंद्रा ने बताया कि उसकी इलेक्ट्रिक ओरिजन एसयूवी में से 65%—यानी लगभग हर तीन में से दो गाड़ियां हर वर्किंग डे पर सड़क पर चल रही हैं. देश की दो प्रमुख देसी ईवी कंपनियों में से एक महिंद्रा अब तेजी से बढ़ रहे ग्लोबल ईवी मार्केट में भी अपनी पहचान मजबूत करना चाहती है.

XEV 9e और BE 6 कार ने कैप्चर किया मार्केट

कार्यक्रम में कंपनी ने बताया, XEV 9e और BE 6 ने महिंद्रा को एक बिल्कुल नई ऑडियंस दी है. दस में से आठ लोग जिन्होंने ये गाड़ियां खरीदीं, उन्होंने इससे पहले कभी महिंद्रा की गाड़ी नहीं खरीदी थी और न ही खरीदने का सोचा था. यह घोषणा बेंगलुरु में चल रहे दो दिन के Scream Electric इवेंट में की गई. कंपनी ने आगे के लिए भी बड़े प्लान पेश किए, जिसमें फॉर्मूला E, XEV 9S लॉन्च और अन्य इलेक्ट्रिक-फोकस थीम शामिल हैं.

EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी कंपनी

महिंद्रा & महिंद्रा अब अपनी ईवी रणनीति को और मजबूत कर रही है. कंपनी का प्लान है कि 2027 तक 180 kW वाले 250 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएं. भारत में बढ़ते ईवी मार्केट को सपोर्ट देने के लिए इन 250 स्टेशनों में कुल 1,000 चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएंगे. इस कदम के बाद महिंद्रा देशभर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हो जाएगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.