Tata Sierra Vs Kia Seltos: कौन सी SUV खरीदना आपके लिए होगा बेस्ट ऑप्शन, कीमत से लेकर जानें फीचर्स
et November 27, 2025 05:43 PM
भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी टाटा सिएरा ( Tata Sierra ) को एक बार फिर से लॉन्च कर दिया है. नई टाटा सिएरा को अब कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है. टाटा सिएरा का मुकाबला बाजार में मौजूद कई एसयूवी से होने वाला है. इसमें से एक कार किआ सेल्टोस ( Kia Seltos ) भी है. आज हम आपको दोनों ही एसयूवी टाटा सिएरा और किआ सेल्टोस के बारे में बताने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि दोनों एसयूवी में से कौन सी एसयूवी खरीदना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. आइए जानते हैं.

टाटा सिएरा Vs किआ सेल्टोस की कीमत
सबसे पहले बात कर लेते हैं दोनों ही एसयूवी की कीमत के बारे में तो टाटा सिएरा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है. यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है यानी यह कीमत अभी बदल सकती है. वहीं किआ सेल्टोस की कीमत की बात करें तो किआ सेल्टोस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.79 लाख रुपये है. वहीं किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट की कीमत 19.81 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा सिएरा Vs किआ सेल्टोस के फीचर्स
दोनों एसयूवी में ही आपको कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. टाटा सिएरा में 3-3 स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही पैसेंजर इंटरटेनमेंट मिलता है. इस कार में आपको प्रीमियम इंटीरियर, सॉफ्ट टच मटीरियल्स, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइट्स, मूड लाइटिंग, आकर्षक फ्रंट, रियर डिजाइन, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.


किआ सेल्टोस में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, 18 इंच व्‍हील्‍स, शॉर्क फिन एंटीना, स्‍पोर्ट्स एग्‍जॉस्‍ट, पैनोरमिक सनरूफ, ब्‍लैक इंटीरियर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स किआ सेल्टोस में हैं. इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ADAS, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स हैं.

टाटा सिएरा Vs किआ सेल्टोस इंजन
टाटा सिएरा में 1.5 लीटर की क्षमता के तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो 75.8 किलोवाट की पावर और 139 न्‍यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करता है.इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ ऑफर किया गया है. वहीं किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.